investment

24 घंटे में धड़ाम हुईं कई Cryptocurrency, डॉगक्‍वाइन 55% तो बिटक्‍वाइन 30% टूटा, जानें बाकी डिजिटल करेंसीस का हाल

 

Cryptocurrency खबर: Crypto बाजार में हाहाकार

 

आज के दिन Cryptocurrency बिटकॉइन या यु कहे की पूरी डिजिटल करेंसी की इतिहास में इतने तेजी से गिरने की कहानी नहीं होगी । आज सबसे तेजी से इसमें गिरावट आया है ।

why is bitcoin falling right now ( बिटकॉइन गिर क्यों रहा आज  )

CryptoCurrency बाजार में  पिछले 24 घंटे में काफी टूट गया है , इसकी कीमतों में काफी बड़ी गिरावट आयी है ।

इस गिरावट के वजह से दुनिया का सबसे जाना माना डिजिटल करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin), एथेरेयम (Ethereum) और हाल में अपनी उचाईयो को छूने वाला डॉग कॉइन (Dogecoin) की भाव  में तेजी से कमी दर्ज की है |

आइये जानते है की ऐसा क्यों हुआ और आगे क्या होगा ?

क्रिप्टोकोर्रेंसी बाजार में गिरावट का दौर बाईट कुछ दिन से चल रही है , लेकिन बीते 24   घंटे में दुनिया की सबसे प्रचलित क्रिप्‍टोकरेंसी बिटक्‍वाइन (Bitcoin) की कीमतों में   30 फीसदी से  भी ज्‍यादा की गिरावट आई है।

ऐसा नहीं की की बिटकॉइन अकेले गिरी है , दुनिया की दूसरी प्रचलित डिजिटल करेंसी एथेरेयम (Ethereum ) की कीमत में भी भरी गिरावट आयी है ।

Ethereum लगभग 35% की गिरावट दर्ज कर चूका है । जितने दिगीतक कॉइन है उन सभीका हाल बेहाल है ।

Dogecoin की कीमत me 45% की गिरावट आयी है ।

आइये जानते है इतनी गिरावट के पीछे की कारन क्या है ?

टेस्ला का नाम सुना होगा आपने , Tesla के सीईओ जो की एलोन मुश्क है , उन्होंने अपने ट्वीट में कहा की उनकी कंपनी अब पेमेंट लें दें के लिए डिजिटल करेंसी जैसे Bitcoin, डोगेकोईन का इस्तेमाल नहीं करेगी |

 

अभी इतनी खबर थी ही की चीन के सभी बैंको ने और वित्तीय संस्थानों ने क्रिप्टोकरेन्सी एक्सचेंज को अपने काम में न लाने का फैसला लिया ।

इस दोनों बुरी खबर के वजह से डिजिटल करेंसी में भयंकर तबाही आ गयी है , जिसे जिस दाम पे बेचना है बेच कर भाग रहा है ।

 

इथेरियम के को-फाउंडर ने कहा, 90% शिबा इनु होल्डिंग्‍स ला देंगे

इथेरियम के को–फाउंडर वितालिक बुतेरिन (Vitalik Buterin) ने कहा है की, वो अपने 90 प्रतिशत होल्डिंग शिबा इनु (Shiba Inu) को या तो जला देंगे या किसी को दान के रूप में दे देंगे |

ये तीनो खबर सुन क्र पूरी क्रिप्टोकोर्रेंसी की दुनिया में तबाही का दौर चल रहा है । पिछले 24 घंटे में बिटक्‍वाइन की कीमतें 30 फीसदी गिरी हैं।

इसकी कीमत 33,870 डॉलर से गिर कर 2301 डॉलर पे आ गया है , 35% की गिरावट है । एक दिन में इतनी बड़ी गिरावट का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है ।

कितने लोग बेघर हो  गए होंगे इसकी वजह से |

भारतीय रिजर्व बैंक cryptocurrency पे पहले से पाबंदी लगाने का विचार कर रहा था । लोगो को मान ना है की इसको track करना आसान नहीं इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक इसपे अंकुश लगा कर काले धनke आवागमन पे अंकुश लगाना चाहती है ।

Related posts:-

 

क्रिप्टोकरेंसी इन इंडिया

इंडिया में क्रिप्टो करेंसी उतनी प्रचलित है जितनी  शेयर बाजार | लोगो अपना जमीं बेच कर इसमें पैसा इन्वेस्ट करते है , जो बिलकुल गलत है | मैंने आपको शुरू से सलाह दिया है की कभी भी ज्यादा पैसा न लगाए |

बड़े डिजिटल टोकनों में से एक, एथेरियम ने भी बिनेंस कॉइन (-32.42%), एक्सआरपी (-26.86%), यूनिस्वैप (-33.55%), लिटकोइन (-36.32%) और चेनलिंक के साथ बाजार मूल्य में गिरावट का अनुभव किया। -23.88%)।

डॉगकोइन ने अपना, संक्षेप में, और बड़े पैमाने पर क्रिप्टोक्यूरेंसी के मस्क के निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया था।

जिसे शुरू में 2012 में अपने शेयरों को आसमान छूते हुए देखने से पहले एक मजाक के रूप में स्थापित किया गया था। लेकिन डोगे ने भी पिछले 24 घंटों में £0.24p के मूल्य में 28.76% की गिरावट देखी है।

एलोन मुश्क के प्रभाव को कम करके नहीं आंका जा सकता है, भले ही पेपाल, मास्टरकार्ड और फेसबुक ने क्रिप्टो का समर्थन किया हो, टेस्ला की घोषणा ने अभी भी बाजार को हिलाकर रख दिया है।

आशा है आपको हमारा ये पोस्ट cryptocurrency पढ़ कर इसके गिरने की असली वजह समझ आयी होगी ।

ये पोस्ट अपने मित्रो साथियो के साथ Share करे और सभी जागरूरक हो | इस पोस्ट से जुड़ी कोई Doubt हो तो निचे कमेंट बॉक्स में लिखे ।

हमारी टीम आपके सवालो के जवाब जल्द से जल्द  देने की पूरी कोसिस करेगी ।

Ashish Kumar

Recent Posts

Emotional Investing Mistakes India – Hindi Guide for Beginners

Emotional Investing Mistakes India – Hindi Guide for Beginners “Stock market dimaag se jeeta jaata…

1 month ago

Stock Market Mein Portfolio Kaise Banaye | एक पूरी गाइड हिंदी में

Stock Market Mein Portfolio Kaise Banaye Stock Market में निवेश करना कई लोगों के लिए…

1 year ago

Intraday Trading Masterclass: Paisa Banaye, Confidence Badhaye!

आज हम लोग इस पोस्ट के माध्यम से सीखेंगे Intraday Trading क्या है और कैसे…

2 years ago

Hindi me Intraday Trading Guide Tips and Tricks

Hindi me intraday trading Guide Tips and Tricks के साथ बेहतर तरीके से निवेश करें।…

2 years ago

RSI INDICATOR KYA HAI

RSI indicator एक ऐसा  टूल जिसे सिख कर आप market के मोमेंटम(Momentum) को आसानी से …

4 years ago

Swing Trading Kya Hota Hai ( स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी ) | Updated

हेलो दोस्तों , आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Swing Trading Kya Hota…

4 years ago