Share Market या Stock Market एक ऐसा स्थान है, जहाँ अनेको कंपनी के शेयर्स ख़रीदे बेचे जाते है | आज हम इस पोस्ट के मदद से शेयर मार्केट क्या है (Share market kya hota Hai in hindi ) इस बारे में जानेंगे |
सबसे पहले हम मार्केट क्या है जानेंगे | आप यह लेख पढ़ रहे है इसका मतलब यह है की आप इतने होशियार है की, मार्केट क्या है जानते होंगे |
आशा करता हूँ की आए दिन आप अपने घर के सामान लेने अपने नजदीकी मार्केट में जाते ही होंगे | आपके नजदीकी मार्केट या बाजार में घरेलू समानों की खरीद – बेच होती है |
ठीक इसी प्रकार शेयर मार्केट में शेयर्स की खरीद बेच होती है | अब आप जबकि मार्केट जान चुके है तो आपको शेयर मार्किट क्या है जानने में सुविधा होगी |
Share को हिंदी में अंस या हिस्सा भी कहते है | अब हम Share Market के बारे में ये समझ सकते है की, वो मार्केट जहाँ शेयर्स की खरीद- बेच हो उसे शेयर मार्केट कहते हैं |
अब आप सोच रहे होंगे की Shares को क्यों खरीदे बेचे जाते है, इसे हम आने वाले लेख में समझेंगे |
शेयर मार्केट में बड़ी – बड़ी कंपनियों के शेयर खरीदे– बेचे जाते है | जैसा की हम जानते है की हम एक डिजिटल युग में जी रहे है। जहाँ अधिकतर चीजे ऑनलाइन मौजूद है ।
फिर आप ही कहिये की शेयर मार्केट जैसा इतना बड़ा मंच है । जहाँ एक दिन में अरबो – खरबो का कारोबार होता हो वो कैसे अछूता रह सकता है ?
पहले के समय शेयर मार्केट पेन – पेपर पे लिख कर चलता था , जिसके बहुत सारे नुकसान थे तो इसे भी डिजिटल फौर्म में बदल दिया गया |
पेपर ज्यादा दिन तक अच्छे से नहीं रह पाते थे या फट गया तो आपके पास कोई प्रमाण नहीं रह जाता था |
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इसे डिजिटल यानी ऑनलाइन कर दिया गया | डिजिटल हो जाने की वजह से शेयर मार्केट में खरीद – बेच आप दुनिया की किसी भी कोने में बैठकर कर सकते है | बस आपको चाहिए :-
और आप शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट करने के लिए तैयार है |
Demat Account खोले – Zerodha
Share Market एक निर्धारित समय पे खुलता और बंद होता है | सोमवार से शुक्रवार 9:15 am – 3:30 pm
आज के दौर में लोग ज्यादा पैसे कामना चाहते है, जिससे वो अपनी जिंदगी को और बेहतर तरीके से व्यतीत कर पाए , और इसमें गलत भी क्या है ? हम, आप , हर कोई पैसे कमाने के लिया न जाने क्या क्या करता है |
ओवरटाइम / पार्ट – टाइम , online jobs for earning , बिज़नेस , टूशन पढ़ाना आदि | लेकिन जब बात पैसे कमाने की हो तो हर कोई जल्द से जल्द अमीर बनना चाह रहे है |
ऐसे में अगर कुछ दिखाई देता है, तो वो है Share Market | पैसे कमाना आसान है लेकिन उसे invest करना उससे भी जरुरी है |
दोनों कार्यो में शेयर मार्केट ही दिखाई देता है | शेयर मार्केट में बहुत सारे लोग अमीर बनते है और बहुत से गरीब , लेकिन इस मंच (Sadharan Investor) की ये खासियत है ।
अगर आप हमारे सिखाई बातो को समझेंगे और फिर निर्णय लेंगे तो आपका नुकसान नहीं होगा |
अब आपके मन में ये बात चल रही होगी की शेयर मार्केट में invest कैसे करते है | How to invest in Share Market
Share Market me update rhne ke liye aap Moneycontrol , Economic times , zee Business जैसे न्यूज़ वेबसाइट को फॉलो कर सकते है |
शेयर मार्किट न्यूज़ के वजह से भी बहुत जल्दी प्रभावित होता है ,
इसलिए आपको न्यूज़ से उप तो डेट रहना चाहिए ।
उसके लिए आपको एक Demat Account (डीमैट खाता ) खोलना होगा जिसकी प्रक्रिया बेहद आसान है |
Share market kya hota Hai in hindi जानने के दौरान आप ये तो समझ ही जाएंगे की शेयर मार्केट क्या है | एक बार आप किसी ब्रोकर के अंतर्गत खाता खोल लेते है फिर आप भी शेयर मार्केट में खरीद- बेच शुरू कर सकते है |
जैसा की आप जान चुके है की शेयर मार्केट में किसी कम्पनी की शेयर को खरीदा या बेचा जाता है | अब आपको ये बताना चाहूंगा की शेयर खरीदने या बेचने से आपका फायदा कैसे होता है |
शेयर मार्किट हिंदी में सिखने के लिए ही मैंने इस वेबसाइट साधारण इन्वेस्टर की शुरुआत की है ।
मै भी आपके जैसा ही साधारण इन्वेस्टर हूँ और मुझे मालूम है की, एक नया इंसान आपके जैसा जब मार्किट में सिखने आता है। तो उसे कितनी तकलीफ उठानी पार्टी है ।
इसलिए इस प्लेटफार्म को आप फॉलो करे , और हमसे जुड़े हम आपको स्टॉक मार्किट का A-Z सीखा देंगे ।
जी हाँ बिलकुल हिंदी में , जरुरत पड़ा तो आपके लिए वीडियो कोर्स भी बनाएंगे ।
शेयर मार्किट एक गहरा समुन्द्र है जिसमे घुसने से पहले आपको हमको हर किसी को पूरी तैयारी करनी होती है। वरना दुब जाएंगे इसलिए पहले आप शेयर मार्किट को अच्छे से समझे।
हमारे सरे पोस्ट को देखे आपको बहुत जानकारी मिलेगी फिर आप मार्किट में उतरे । इसके लिए ही हम आपको स्टॉक मार्किट गाइड हिंदी में दे रहे , ताकि आप , हम हम सब मिल कर पैसे कमाए और आगे बढे ।
जब किसी कंपनी के शेयर का दाम काम होता है, तो खरीद ले और जब उसकी कीमत बढ़ जाती है तो बेच देते है | इस प्रक्रिया को करने में जो प्रौफिट होता है उसे profit earning कहते है | आइये इसे हम नीचे दिए हुए उदाहरण से समझते है |
एक कंपनी है ” Sadharan Investor ” जिसकी शेयर बाजार में एक शेयर की कीमत है 100 रुपये |
आपने साधारण इन्वेस्टर की 10 शेयर्स खरीद लिए|
आपकी लागत हुई -> 10* 100= 1000 रुपये
और जब Sadharan Investor के शेयर की कीमत बढ़ कर 120 हो गयी तो आपने बेच दिया|
शेयर बेचने की कीमत आपको मिली -> 120/ शेयर
कुल शेयर = 10 कुल बेचने की कीमत – 10 * 120= 1200 रुपये
आपकी लागत = 1000 रुपये बेचा आपने = 1200 रुपये
मुनाफा = 1200 – 1000 = 200 रुपये
मात्र 100 रुपये लगा कर आप 200 रुपये कमा लिए | जो की 20% है , जबकि बैंक में हमें 7% से भी काम के दर पर इंटरेस्ट मिलता है |
यह देखकर आप सोच रहे होंगे की यह बहुत आसान है, लेकिन नहीं इतना ही आसान होता तो हर कोई अमीर बन जाता , लेकिन ऐसा नहीं है अगर देखा जाए तो 100 में से 90 आदमी शेयर बाजार में आकर शुरु में ही पैसा गँवा देते है |
जिसका एक मात्र कारण है मार्केट को बिना समझे या काम जानकारी के ही इसमें कूद पड़ना | अब ये सोचिये की अगर साधारण इन्वेस्टर कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने की बजाय घट जाती है तो भी क्या आप मुनाफा करते ??
इसका जवाब है नहीं | हाँ आप ठीक समझ रहे नुकसान होने का भी उतना ही डर है| लेकिन कुछ ऐसे उपाय भी है जिससे आपका नुकसान होने से बचाया जा सकता है | आगे आने वाले लेख में हम इस बात पे चर्चा करेंगे की आप एक प्रोफिटेबल इन्वेस्टर कैसे बने और आपका नुकसान न हो |
(Share market kya hota Hai in hindi ) जानने के सिलसिले में हमने शेयर मार्केट क्या है समझ लिया |
आखिरी में ये कहना चाहूंगा की अगर आप नियम से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं ।
मतलब सोच समझ कर तो शेयर मार्केट में पैसा कामना आसान हैं|
लेकिन लोग गलती ये करते हैं की जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में सब पूंजी खो देते हैं|
आप अपनी निवेश से जुड़ी समस्या या कोई सुझाव हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे |
हम आपकी राय जान कर बेहद खुसी होगी | पूरा लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |
ये लेख अपने मित्रो के साथ भी शेयर करे |
Emotional Investing Mistakes India – Hindi Guide for Beginners “Stock market dimaag se jeeta jaata…
Stock Market Mein Portfolio Kaise Banaye Stock Market में निवेश करना कई लोगों के लिए…
आज हम लोग इस पोस्ट के माध्यम से सीखेंगे Intraday Trading क्या है और कैसे…
Hindi me intraday trading Guide Tips and Tricks के साथ बेहतर तरीके से निवेश करें।…
RSI indicator एक ऐसा टूल जिसे सिख कर आप market के मोमेंटम(Momentum) को आसानी से …
हेलो दोस्तों , आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Swing Trading Kya Hota…