शेयर बाजार में आने पर जैसे हम NIFTY के बारे में सभी से सुनते है , वैसे ही हमें Market Capitalization भी सुनने को मिलता है | इसको मार्किट कैप के नाम से भी लोग बुलाते है | what is market Capitalization in hindi समझने के लिए ये पोस्ट लिखी गयी है , अगर कुछ समझ न आये तो निचे कमेंट करके पूछ ले ।
जैसे निफ़्टी स्टॉक मार्किट का एक बड़ा जरुरी हिस्सा है वैसे ही मार्किट कैप एक कंपनी में किसी इन्वेस्टर को आकर्षित करता है | इस पोस्ट में हम जानेंगे की Market Cap इतना जरुरी क्यू है और इसका क्या मतलब है |
किसी भी कंपनी के शेयर्स में इन्वेस्ट करने से पहले इन्वेस्टर्स जो हम हो या आप , इस अहम पहलु को जरूर देखते है | अगर आप नहीं जानते है तो आज से इस पोस्ट को पढ़ने के बाद जरूर देखिएगा |
मार्किट कैप को हम आसान सब्दो में समझते है , लोगो ने फालतु का इसको पहाड़ बना रखा है |
इसका मतलब सीधा-साधा ये है की, किसी कंपनी जो स्टॉक मार्किट में लिस्टेड है , उनका total market value कितना है |
इसे लिस्टेड कंपनी के द्वारा जारी किया गए कुल Outstanding share की तत्काल संख्या को current market price से गुना कर करके निकलते है |
इसकी मदद से किसी कंपनी के भविस्य में परफॉरमेंस यानि की प्रदर्शन का अनुमान लगाया जाता है | इसके बाद एक इन्वेस्टर / निवेशक उस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करता है |
अभी वर्तमान में HDFC की एक शेयर की कीमत 2400 चल रही है , और ह्ड़फ्क ने total 1 लाख शेयर ट्रेड करने के लिए जारी किया है | इस केस में HDFC का कुल मार्किट कैप 2400 लाख हो जाएगा |
कुल शेयर = 1,00,000
मूल्य / शेयर = Rs 2400/-
मार्किट कैप = 24,00,00,000/-
Market capitalization Formula = (Current market price) x (Total Outstanding Share)
Current Market Price– जब सुबह 9:15 में आप ट्रेड करना शुरू करते होंगे तो किसी एक शेयर का दाम दीखता होगा , जो ऊपर निचे करता है 3:30 तक |
इसके ऊपर निचे होने का एक कारन नहीं है , बल्कि एक से अधिक है | Volume, Demand, Supply,Liquidity, News आदि फैक्टर्स पे आश्रित है |
Outstanding Shares – इस शब्द का मतलब है किसी कंपनी ने मार्किट में लिस्ट होने के समय अपने कंपनी के कितने शेयर को ट्रेड करने के लिए जारी किया है | इसमें प्रमोटर ,investor , एम्प्लोयी सबके पास जितने शेयर उपलब्ध है वो सब शामिल है |
Reliance 1,246,288.72 TCS 1,155,287.72 HDFC Bank 773,828.43 इनफ़ोसिस 566,966.14 HUL 564,577.65
किसी भी लिस्टेड कंपनी को जब हम आपस में एक दूसरे से तुलना करते है तब हम मार्किट कैप की मदद लेते है | Market Capitalization को आसान करने के लिए 3 भाग में बांटा गया है |
Company | Market Cap |
---|---|
Small Cap | Rs 5,000 करोड़ से कम |
Mid Cap | Rs 5,000 करोड़ से ₹20,000 करोड़ के बिच में |
Large Cap | Rs 20,000 करोड़ से अधिक |
शेयर बाजार में 5 हजार से व् ज्यादा कंपनी लिस्टेड है , जिसमे से हर कंपनी की Market Cap अलग अलग है |
जिनके मार्किट कैप 5000 करोड़ से काम है वो small कैप की केटेगरी में आते है | साइज में छोटे होने के कारन इन्हे स्माल कैप कहा जाता है | जो कंपनी तुरंत के शुरू हुए होते है , और मार्किट में लिस्ट होते है उन्हें small Cap का दर्जा दिया जाता है |
इन कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना बहुत रिस्की होता है क्युकी इन्हे OPERATOR आसानी से manipulate यानि की हेरफेर कर देते है |
इनमे से जो कंपनी बढ़िया रहती है वो आगे चलकर लार्ज कैप में शामिल होने के काबिल बन जाती है | लेकिन लार्ज कैप से पहले मिड कैप में शामिल होना होगा | चलिए मिड कैप को समझते है |
small Cap में Growth का chance बहुत हजादा रहता है | लेकिन मार्किट में ट्रेडिंग के दौरान इसमें Volatility बहुत होती है |
Mid कैप की केटेगरी में आने वाली कंपनी की मार्किट कैप Rs 5,000 करोड़ से Rs 20,000 करोड़ के अंदर रहती है |
Small cap से थोड़ी काम रिस्की होते है मिड कैप वाले कम्पनिया | इन कंपनी के अंदर मार्किट के बादशाह बनने के सभी गुण रहते है |
इसमें से high potential होता है | इसमें भी इन्वेस्टर्स अपने पैसे लगते है और ाचा मुनाफा कमा लेते है |
इस केटेगरी में वो कमपनी को शामिल किया जाता है जिसका मार्किट कैप Rs 20,000 करोड़ से भी ज्यादा हो | ये सबसे सेफ कंपनी होते है | इसमें वोलैटिलिटी भी काम होती साथ ही ऑपरेटर्स इसमें हेर फेर भी नहीं कर पाते |
मार्किट अगर बहुत ज्यादा गिर भी जाती है तो वापिस कड़ी हो जाएगी | लेकिन सरे कंपनी उतना जल्दी खड़ा नहीं हो पाती है | लार्ज कैप के अंदर की कंपनी सब जीतनी तेजी से गिरेगी उतनी ही तेजी से उठ कड़ी होगी |
साल 2021 में 200 से भी अधिक कंपनी लार्ज कैप में शामिल है |
हमारे राष्ट्रिय इंडेक्स NIFTY में जो कंपनी लिस्टेड है वो सभी इसी Large Cap में आने वाली कंपनी होती है |
Related Post-
जैसे की किसी की कमाई जान कर उसके आर्थिक स्थिति का अनुमान लगा लिया जाता है| वैसे ही शेयर मार्किट में लिस्टेड कंपनी के मार्किट कैप को जान कर उसकी Actual साइज भी जान ली जाती है |
सभी कंपनी के मार्किट कैप को आपस में तुलना करके ही , एक इन्वेस्टर अपने पैसो को उस कंपनी में निवेश करता है | Capital market में एक अहम् भूमिका निभाता है | what is market Capitalization in hindi से जुड़ी साडी बाते हमने यह संजोय के आपके सामने रखा है ।
शेयर मार्किट में खोटे सिक्के भी काम आ जाते है | ऐसे-ऐसे बहुत से पेन्नी स्टॉक होते है जो बाद में मल्टी – बेगर स्टॉक्स बन जाते है |
लेकिन इसका मतलब ये नहीं की हम अपना सारा पैसा पैनी स्टॉक में लगा दे |
हमें कभी भी उतना पैसा ही लगाना चाहिए जितना की अगर दुब भगी जाय तो हमें खाने-पिने या रहने में दिक़्क़त नहीं होगा |
अगर आप नए है तो बीएस निफ़्टी 50 स्टॉक में इन्वेस्ट करे , trading के पीछे न भागे |
Market Capitalization Chart Check It NOW
Market Capitalization India Check It NOW
आशा है की आपको what is market Capitalization in hindi के बारे में सब समझ आया | अगर इस पोस्ट से जुडी कोई Doubt है तो निचे कमेंट में पूछे |
हमारी टीम आपके डाउट को क्लियर करने की पूरी कोसिस करेगी | इस पोस्ट को अपने दोस्तों , मित्रो और परिवार वालो के बिच में शेयर करे | हम सब को जागरूक बनना है , इसके लिए हमें साथ में ज्ञान बाटना होगा |
आपके शेयर और कमेंट से मुझे और अधिक जानकारी आपके साथ साँझा करने के लिए प्रेरित करती है | निचे के लाल बटन क्लिक करके सब्सक्राइब करे |
Emotional Investing Mistakes India – Hindi Guide for Beginners “Stock market dimaag se jeeta jaata…
Stock Market Mein Portfolio Kaise Banaye Stock Market में निवेश करना कई लोगों के लिए…
आज हम लोग इस पोस्ट के माध्यम से सीखेंगे Intraday Trading क्या है और कैसे…
Hindi me intraday trading Guide Tips and Tricks के साथ बेहतर तरीके से निवेश करें।…
RSI indicator एक ऐसा टूल जिसे सिख कर आप market के मोमेंटम(Momentum) को आसानी से …
हेलो दोस्तों , आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Swing Trading Kya Hota…