Categories: Share Market In hindi

CAGR Kya Hota Hai | CAGR Formula

CAGR kya hota hai ये समझने के लिए हमें ये जानना होगा की CAGR को क्यू हमें जानना चाहिए?  असल में हम जब स्टॉक मार्किट में आते है  तब हमें बहुत कुछ सीखना पड़ता है। हमने पहले के पोस्ट में स्टॉक मार्किट, mutual fund और उसमे कैसे invest करके अधिक return कमाए सीखा है।

आज के इस पोस्ट में हम CAGR को समझने  वाले है और साथ में CAGR को कैसे calculate करते है भी जानेंगे। आशा करता हूँ आप ट्रेडिंग कर रहे होंगे , और Profit भी अच्छा हो रहा है।

CAGR क्या होता है ?

CAGR full form in stock market : Compound Annual Growth Rate

चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) एक वर्ष में एक निर्दिष्ट अवधि में निवेश की औसत वार्षिक वृद्धि दर है। सीएजीआर आपको बताता है कि इस दौरान आपको हर साल कितना रिटर्न मिलता है। सीएजीआर आपको बताता है कि इस दौरान आपको हर साल कितना रिटर्न मिलता है। सीएजीआर कई समयावधियों में वृद्धि का एक उपयोगी उपाय है।

इसे विकास दर के रूप में माना जा सकता है जो आपको प्रारंभिक निवेश मूल्य से अंतिम निवेश मूल्य तक मिलता है यदि आप मानते हैं कि निवेश एक चक्रवृद्धि समय अवधि में किया गया है।

CAGR Formula:

CAGR का फार्मूला निचे दिया गया है जिसकी मदद से हम किसी भी asset का CAGR बड़ी आसानी से calculate कर सकते है।

CAGR कैसे निकाले? इस प्रश्न का उत्तर निचे के फार्मूला से मिल जाएगा। इस CAGR फार्मूला का उपयोग कोई भी आसानी से कर सकता है।

CAGR = (EV / BV) *(1 / n – 1)

यहाँ  EV BV और n क्या है जानने के लिए  निचे पढ़े :-

EV = क्लोजिंग  वैल्यू  of investment यानि (investment की closing value )

BV = beginning value of investment यानि (investment की opening वैल्यू )

n = duration (time )

इसको मैं और सरल तरीके से समझा दे रहा हूँ। EV और BV में फर्क ये है की BV यानि B से begin समझे और Begin का मतलब होता है शुरुआत तो BV हमारे शुरूआती investment को कहा गया है।

उसी प्रकार EV को हम ऐसे समझ सकते है की, EV में E है । यानि E से END समझ आ रहा । और  END का मतलब होता है ख़त्म, तो EV हो गया जब हमारा इन्वेस्टमेंट एक सिमित समय में ख़त्म हो जाए ( जैसे 10 साल  में )। और ‘n’  तो साधारण है जितना समय के लिए इन्वेस्टमेंट किये है उतना न हो गया।

NOTE:

अगर आपको फार्मूला से निकलने में दिक्कत है तो आप ऑनलाइन भी निकाल सकते है उसके लिए आपको Google पे लिखना होंगे online CAGR calculator.

हमने ऊपर जाना CAGR का फुल फॉर्म क्या होता है, फिर हमने देखा की CAGR को  कैसे CAGR फार्मूला से निकालते है।

Related Posts:

  1. Nifty 50 Stock List
  2. How to find multibagger stocks in hindi
  3. Power of Compounding

 

 

उदाहरण :

हम CAGR को कैलकुलेट करने का उदहारण निचे बता रहे उसे ध्यान से समझे। बहुत महत्वपूर्ण होती है कुछ बाते जैसे अभी के लिए है CAGR.

Year             Your invested value ( ₹ )

 

1                             10000

  2                             10100

3                             10250

  4                             10390

यहां हम 4 साल के लिए अपने रुपये इन्वेस्ट कर रहे है। BV यानि शुरूआती पैसा हमारा 10 हजार है और हर साल उसमे कुछ मुनाफा हो रहा है। जो आप ऊपर टेबल में देख सकते है।

चौथे साल मेरा पैसा बढ़ कर 10,390 हो गया। ये मेरा EV हुआ। जी EV मैंने बता था END वैल्यू होता है, और ‘n’ हमारा $ है तो इसको जब हम अपनेर CAGR फार्मूला जो की ऊपर लिखा है में रखेंगे तो हमें CAGR मिलेगा।

0.96 %

याद रखे CAGR हमेशा प्रतिशत में होता है।

 

CAGR के फायदे

सबसे जरुरी बात होती है हमें अपने पैसो को बढ़ाना , और इसलिए ही तो हम लोग Stock market में इन्वेस्टमेंट करने में दिलचस्पी रखते है। हम mutual Fund में इसलिए इन्वेस्टमेंट करते है ताकि हमें रिटर्न्स मिले।

अब इस return  को हम कैसे कैलकुलेट करेंगे ? इसके लिए CAGR काम आता है। हम किसी भी इन्वेस्टमेंट के return  को जानने के लिए सी ये जी आर  मदद करती है।

जब भी कभी हम Mutual fund में इन्वेस्ट करने जाते है तो उसमे हमें उस mutual fund का हिस्ट्री देख कर CAGR को समझना चाहिए फिर इन्वेस्टमेंट करने चाहिए।

Mutual Fund के लिए मैं Groww इस्तेमाल करता हूँ क्युकी इसमें हर एक फण्ड को बिलकुल original  रूप में दीकहाया गया है । इस लिंक पे click करके आप Groww पे फ्री में account Open कर सकते है। groww के और भी अधिक फायदे है उसपे स्टॉक में भी आप ट्रेड कर सकते है। अभी अकाउंट खोले निचे के लिंक को क्लिक करके।

Open Groww Account 

CAGR के नुकसान

  • CAGR के मदद से हम बस पुरे इन्वेस्टमेंट के ऊपर जोर सकते है लेकिन किसी वर्ष अगर रेतुर्न बहुत काम या बहुत अधिक बढ़ गया तो उसे CAGR की मदद से नहीं निकला जा सकता है।
  • CAGR निकलना तो आसान है लेकिन इसकी मदद से हम सालाना कितने प्रतिशत की return मिली नहीं जान सकते।
  • CAGR EV और BV की मदद से निकलते है जिसके वजह से हम सिर्फ शुरुआत के और अंत के रूपये जान सकते है।
  • CAGR किसी भी investment की जोखिम का ध्यान नहीं रखता है।
  • किसी भी इन्वेस्टमेंट से पहले हम उसका return देखते है और ध्यान रखे की Return भूतकाल होता है , यानि कोई कंपनी अगर आपको 35% रेतुर्न दी है इसका मतलब ये नहीं की हर बार देगी। इसलिए इन्वेस्टमेंट से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले ।

इस पोस्ट में हमने समझा की CAGR in Stock market या Mutual Fund क्या होता है। हमने सीखा की CAGR कैसे निकाले और CAGR का फार्मूला क्या होता है।

CAGR kya hota hai  में कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स बताये गए जिसकी मदद से आपको एक beginner के तौर पे काफी कुछ   समझ  आया होगा। ऐसे ही ज्ञान भरी बातो को सिखने के लिए आप हमसे इंस्टाग्राम, टेलीग्राम से जुड़ सकते है ।

अगर आपको इससे जुडी कोई doubt हो तो निचे कमेंट करके पूछे।

हमारी टीम आपके डाउट को क्लियर करने की पूरी कोसिस करेगी | इस पोस्ट को अपने दोस्तों , मित्रो और परिवार वालो के बिच में शेयर करे | हम सब को जागरूक बनना है , इसके लिए हमें साथ में ज्ञान बाटना होगा |

आपके शेयर और कमेंट से मुझे और अधिक जानकारी आपके साथ साँझा करने के लिए प्रेरित करती है | निचे के लाल बटन क्लिक करके सब्सक्राइब करे |

पढ़ने के लिए धन्यवाद।

निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके हमसे जुड़े।

Instagram:instagram.com/sadharaninvestor
Telegram: https://t.me/sadharaninvestor
Facebook-page:   https://www.facebook.com/sadharaninvestor/

Facebook-Group join करे: https://www.facebook.com/groups/sadharaninvestor

Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCpmwS4tTt04wsTtIp2H5qfg

 

 

Ashish Kumar

I am a professional IT engineer, I love to share knowledge. I am trading for last 3 years and having good profit earning ratio.

Recent Posts

Stock Market Mein Portfolio Kaise Banaye | एक पूरी गाइड हिंदी में

Stock Market Mein Portfolio Kaise Banaye Stock Market में निवेश करना कई लोगों के लिए…

8 months ago

Intraday Trading Masterclass: Paisa Banaye, Confidence Badhaye!

आज हम लोग इस पोस्ट के माध्यम से सीखेंगे Intraday Trading क्या है और कैसे…

1 year ago

Hindi me Intraday Trading Guide Tips and Tricks

Hindi me intraday trading Guide Tips and Tricks के साथ बेहतर तरीके से निवेश करें।…

2 years ago

RSI INDICATOR KYA HAI

RSI indicator एक ऐसा  टूल जिसे सिख कर आप market के मोमेंटम(Momentum) को आसानी से …

3 years ago

Swing Trading Kya Hota Hai ( स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी ) | Updated

हेलो दोस्तों , आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Swing Trading Kya Hota…

4 years ago

NET WORTH क्या होता है ? Net Worth Meaning in Hindi

हेलो दोस्तों , आशा है आप अच्छे से trading कर रहे होंगे। आज  हम जानेंगे…

4 years ago