Nifty 50 Stock List – निफ़्टी हिंदुस्तान के टॉप एक्सचेंज NSE का इंडेक्स है जिसकी शुरुआत 1996 में हुई थी । इस इंडेक्स में अपने देश के टॉप 50 कंपनी को लिस्ट किया गया है । लार्ज कैप कंपनी जिनका Rs 20,000 करोड़ से अधिक मार्किट कैप वाले कंपनी को निफ़्टी 50 में शामिल करके रखे थे ।
निफ्टी परिचय
निफ़्टी 50 इंडेक्स हमें अपने भारत के growth को दिखाते है । Nifty 50 इंडेक्स को NSE Indices लिमिटेड की मदद से देख-रेख करा जाता है ।
निफ़्टी 50 कमपनी की एक खूबी आपको बताता हूँ जिसको जान कर आपको बहुत ही खुसी होगी । इसमें लिस्टेड कंपनी हर तरह से अच्छी होती है जैसे फंडामेंटल बेसिस पे देखे या टेक्निकल ।
आपको बता दे की स्टॉक मार्किट में किसी भी शेयर को मापने के लिए दो तरीका है
- Fundamental Analysis
- Technical Analysis
Nifty 50 में शामिल कंपनी हर तरीके से इन्वेस्टमेंट करने लायक होते है । अगर मान लीजिए किसी कारन मार्किट में बहुत बड़ी बिकवाली आ गयी, फिर भी कुछ समय बाद ये कम्पनिया उठ खरी होंगी लेकिन निफ़्टी 50 के बाहर वाले स्टॉक्स का कोई ठिकाना नहीं है ।
Fundamental और Technical analysis पे हम आने वाले पोस्ट में जानेंगे अभी के लिए इतना जान ले की किसी कंपनी के balance Sheet, profit-loss,Quartely result, लोन आदि के बार में जानने की प्रक्रिया Fundamental Analysis के अंतर्गत आता है ।
वही दूसरी और Technical Analysis में हमें कंपनी के भूत, भविस्य , वर्तमान से लेना देना नहीं है , हम चार्ट को देखते है समझते है की किस स्टॉक का भाव बढ़ेगा या गिरेगा । Technical analysis ज्यादा आसान है फंडामेंटल की तुलना में ।
हम वापस आपने मूल टॉपिक पे आते है , जैसा की ऊपर मैंने बताया की NSE indices limited nifty 50 की देख रेख करती है । जिसमे Weighed Average Value और Performance को आधार मान कर कंपनियों को रैंक किया जाता है ।
आपके सुविधा के लिए हम निचे पूरी निफ़्टी 50 में सम्मिलित कंपनी का बेवरा रख रहे है , इसमें आपको company stock की सेक्टर , मार्किट कैप , Weightage और सेक्टर के बारे में जानकारी मिलेगी ।
Nifty 50 stock list
[List Updates on 22 May 2021]
Nifty 50 Stock Stock Weightage
अब हम निफ़्टी में जिसकी ताकत ज्यादा है यानि Weightage के बारे में जानेंगे , आपकी सुविधा के लिए हमने इसे टेबल के रूप में प्रस्तुत किया है।
COMPANY WEIGHTAGE
HDFC Bank Ltd. | 10.24% |
Reliance Industries Ltd. | 10.19% |
Infosys Limited | 7.98% |
Housing Development Fin. Corp. Ltd. | 7.08% |
ICICI Bank Ltd. | 6.34% |
Tata Consultancy Services Ltd. | 5.18% |
Kotak Mahindra Bank Limited | 4.05% |
Hindustan Unilever Ltd. | 3.42% |
ITC Ltd. | 3.01% |
Axis Bank Ltd. | 2.76% |
Larsen and Toubro Ltd. | 2.70% |
State Bank of India | 2.20% |
Bajaj Finance Ltd. | 2.15% |
Bharti Airtel Ltd. | 1.97% |
Asian Paints Limited | 1.80% |
HCL Technologies Ltd. | 1.68% |
Maruti Suzuki India Limited | 1.44% |
UltraTech Cement Limited | 1.22% |
Mahindra & Mahindra Ltd. | 1.20% |
Titan Company Ltd. | 1.02% |
Sun Pharmaceutical Industries Ltd. | 1.02% |
Tech Mahindra Ltd. | 0.97% |
Nestle India Ltd. | 0.96% |
Wipro Ltd. | 0.96% |
Tata Steel Ltd. | 0.96% |
Bajaj Finserv Ltd. | 0.92% |
HDFC Life Insurance Company Limited | 0.91% |
Power Grid Corporation of India Ltd. | 0.87% |
Grasim Industries Ltd. | 0.87% |
Dr. Reddys Laboratories Ltd. | 0.86% |
Indusind Bank Ltd. | 0.85% |
Tata Motors Ltd. | 0.85% |
Adani Ports & Special Economic Zone | 0.81% |
NTPC Limited | 0.80% |
Bajaj Auto Limited | 0.75% |
Hindalco Industries Ltd. | 0.75% |
Divis Laboratories Ltd. | 0.73% |
JSW Steel Ltd. | 0.71% |
Britannia Industries Ltd. | 0.67% |
Cipla Ltd. | 0.65% |
Bharat Petroleum Corporation Ltd. | 0.63% |
Shree Cement Ltd. | 0.62% |
Hero MotoCorp Ltd. | 0.60% |
Oil & Natural Gas Corporation Ltd. | 0.59% |
Eicher Motors Ltd. | 0.57% |
UPL Ltd. | 0.56% |
SBI Life Insurance Company Ltd. | 0.54% |
Coal India Ltd. | 0.43% |
Tata Consumer Products Ltd. | 0.42% |
Indian Oil Corporation Ltd. | 0.37% |
nse nifty 50 stocks list आपने ऊपर देखा और जाना की कैसे इन कंपनी का कितना वेइटज है ।
Nifty 50 live Chart
निफ़्टी 50 के लाइव चार्ट को देखने के लिए click करे ।
निफ़्टी 50 के future चार्ट लाइव को देखने के लिए क्लिक करे LINK
HDFC बैंक का Weightage सबसे अधिक है -10.24% और सबसे कम IOC (indian OIL Corporation) – ०.३७%। अब हम जानेंगे निफ़्टी 50 स्टॉक लिस्ट में किस सेक्टर का कितना वेइटज है ।
Nifty 50 Stock Sector Weightage
- Oil & Gas – 11.79 %
- Financial Services – 37.81 %
- Cement & Cement Products – 2.59 %
- Consumer Goods – 11.10 %
- Pharma – 3.66 %
- Telecom – 2.05 %
- IT – 16.53 %
- Metals – 3.65 %
- Services – 0.84 %
- Construction – 2.56 %
- Power – 1.66 %
- Automobile – 5.23 %
- Fertilizers & Pesticides – 0.53 %
निफ़्टी 50 में सबसे ज्यादा फाइनेंसियल सेरीविसेस (Financial Services Sector) की वेइटज प्रतिसत है – ३७.८१% और सबसे कम Fertilizers & Pesticides ( फर्टीलिज़ेर्स & पेस्टीसिड्स ) 0.53 प्रतिसत ।
जैसा की हमने आपको अपने पुराने पोस्ट में बताया है निफ्टी क्या है (What is NIFTY in Hindi) उसमे हमने बताया है की NIFTY का पूरा नाम NIFTY 50 है या NSE NIFTY 50 .
निफ़्टी 50 फुल फॉर्म-
निफ़्टी 50 फुल फॉर्म – NSE NIFTY ( National Stock Exchange Nifty Fifty).
अगर आपको निफ़्टी क्या है मालूम नहीं तो आप निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके उसे पढ़े । ये पोस्ट Nifty 50 Stock list के ऊपर है , अगर आप निफ़्टी ही जानेंगे तो स्टॉक लिस्ट जान क्र क्या करेंगे । इसलिए पहले निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे और उसे पढ़े ।
https://sadharaninvestor.com/nifty-kya-hai/
Nifty 50 High Margin Demat account
निफ़्टी 50 की एक लोट खरीदने में आपको पुरे Rs 5000/- लगते है वही अगर बैंक निफ़्टी का एक लोट लेते है तो रस 2500/- लगता है ।
nifty/lot = Rs 5000/-
bank nifty/lot = Rs 2500/-
NIFTY 50 SHARE PRICE
वैसे तो चाहु तो मै आपको निफ़्टी 50 के शेयर प्राइस भी यह टेबल में लिख कर दे सकता हु। लेकिन बात ये है की सब कुछ अगर मई आपको दे दूंगा तो, आपको खुद कुछ सिखने का मौका नहीं मिलेगा ।
इसलिए मै चाहता हूँ की आप खुद से हर एक शेयर का नाम ऊपर से पढ़े और उसका शेयर प्राइस देखे। इससे आपको ये फ़ायदा होगा कि आपको कल को खुद किसी शेयर के प्राइस को देखने के लिए किसी पे निर्भर नहीं रहना होगा । अगर आपको इसका प्राइस यानि किसी शेयर का भाव देखने में दुविधा हो रही है तो आप निचे कमेंट में लिखे हम आपको सिखाएंगे ।
आशा है की आपको Nifty 50 Stock List पढ़ कर साडी निफ़्टी 50 में इंडेक्स कंपनी की जानकारी मिल गयी होगी । इस post को अपने मित्रो , भाइयों , रिश्तेदार के साथ साँझा करे जिससे हम सबमे वित्तीय शिक्षा की कमी न रहे । आपके कमेंट और शेयर से हमें और कंटेंट लिखने की प्रेरणा मिलती है ।