इस पोस्ट में हम जानेंगे की डीमैट अकाउंट क्या होता हैऔर कैसे 10 मिनट के अंदर खोल सकते है | इस पोस्ट में हम जानेंगे ( demat account kya hota hai in hindi)
जैसा की मैंने पहले के पोस्ट में बताया था की जबसे स्टॉक मार्किट को ऑनलाइन किया गया , तबसे डीमैट अकाउंट जरुरी हो गया | SEBI जो की इंडिया का स्टॉक मार्किट का देख रेख करता है उसने डीमैट अकाउंट को ही एक मात्र विकल्प रखा है जिसमे आप अपना शेयर या सिक्योरिटी की खरीद बेच करते है |
इंडिया में सिर्फ दो ही DEPOSITORY मौजूद है –
- CDSL (Central Depository Services Limited)
- NSDL (National Securities Depository Limited)
demat account kya hota hai in hindi
डीमैट अकाउंट क्या होता है ?
डीमैट अकाउंट को Dematerialised Account भी कहा जाता है | इस अकाउंट में शेयर्स सिक्योरिटीज को डिजिटल फॉर्म में रखा जाता है | ये सुरक्षित होने के साथ साथ दुनिया के किसी भी कोने से एक्सेस किया जा सकता है |
आसान सब्दो में समझे तो पैसे की लेन – देन में बैंक खाता की जरुरत पड़ती है वैसे ही शेयर की खरीद – बेच में Demat Account की जरुरत पड़ती है |
डीमैट अकाउंट की जरुरत क्यों है ?
जब आप या हम , कोई भी शेयर बाजार में निवेश या ट्रेडिंग करना शुरू करते है तो हमे हमारे ब्रोकर की और से दो खाते मिलते है –
- Demat Account
- Trading Account
Demat Account की मदद से आप अपने shares को सुरक्षित रूप से digitally रख सकते है |
Trading Account हमें शेयर्स की खरीद बेच करने में मदद करता है | एक unique ID देता है जिसकी मदद से हमारे ख़रीदे या बेचे हुए shares settle होते है |
डीमैट अकाउंट के निम्नलिखहित लाभ है –
- Digital
- Secure
- Paperless
- Cheap
स्टॉक मार्किट के डिजिटल होने में इसकी महत्ता बहुत बड़ी है | Demat Account ने पूरी प्रक्रिया को आसान और सुचारु बनाया है| डिजिटल होने से पहले आपको ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के लिए 10-15 दिन इंतजार करना पड़ता | आज बस 10 मिनट में खाता खुल जाता है |
डीमैट खाता कैसे खोले?
इंडिया में बहुत सारे ब्रोकर्स है जो आपका डीमैट अकाउंट खोलने के लिए तैयार है , लेकिन आपको टॉप के 2 ब्रोकर्स से ही खोलवाना चाहिए |
मेरा अकाउंट Zerodha और Upstox दोनों में है और मजे की बात ये है की ये दोनों भारत के टॉप 2 ब्रोकर भी है |
इसलिए मेरा सलाह ये रहेगा की आप इनके साथ आपने डीमैट अकाउंट खोले और आसानी से ट्रेडिंग करे | इसके पीछे के कारन भी है –
- Discount ब्रोकर है
- interface यानि जो स्क्रीन दिखेगा वो भी सिंपल होगा जिसकी मदद से आप आसानी से ट्रेडिंग कर सकते है |
- टॉप के 2 ब्रोकर है तो भरोसा न करने का सवाल ही नहीं है |
- Security भी अछि है
और हमारे जैसे लगभग 20 लाख से ज्यादा लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहे है |
खाता खोलने की कीमत ?
Demat account खोलने के लिए कुछ charges देने होंगे ये मुझे नहीं देना है , आपका ब्रोकर आपसे लेगा |
- अकाउंट खोलने की राशि
- Quarterly maintainence charge
- Transaction Charges
हर ब्रोकिंग कंपनी की अपनी charges है लेकिन आप Upstox में FREE में डीमैट अकाउंट खोल सकते है |
Zerodha में Rs 300/- लगता है | लेकिन इसके अलावा भी कुछ चार्जेज है जैसे की –
- Brokerage
- Stamp duty
- Tax
- Security Charge
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या है ?
- बैंक अकाउंट (Bank Account)
- इनकम प्रूफ (Income Proof )
- पैन कार्ड (PAN Card)
- हस्ताछर (Signature)
- मोबाइल लिंक किया हुआ आधार कार्ड
डीमैट अकाउंट खुलने में कितना वक़्त लगेगा ?
जैसा की आपने टाइटल पढ़ा है बस 10 मिनट में आपका Online Demat Account खोल सकते है |
इस लिंक पे क्लिक करे और निचे दिए गए steps को फॉलो करे –
Zerodha - Click here to register on Zerodha Upstox- Click here to register on Upstox
- ऊपर लिंक पे क्लिक करे
- अब आप नए वेबसाइट पे पहुंच गए है यह अपना मोबाइल नंबर और email Id से register करे |
- इसके बाद आपको ब्रोकिंग कंपनी यानि की Zerodha या Upstox के टीम से कॉल आएगा
- आगे की प्रक्रिया वो समझा देंगे
Zerodha में डीमैट अकाउंट कैसे खोले ( Steps to Open Demat Account in Zerodha )
zerodha पे डीमैट अकाउंट खोलने के लिए निचे दिए लिंक पे क्लिक करे ।
Step1 Zerodha – Click here to register on Zerodha
लिंक पे क्लिक करने के बाद निचे तस्वीर दी है वैसा खुलेगा ।
Step2 Sign Up now पे क्लिक करे
Step3 Apna मोबाइल नंबर लिखे और Continue पे क्लिक करे
Step4 Phone नंबर पे आपको एक OTP जाएगा , जिसे आप लिख कर अपना नंबर Verify करे ।
Step5 Number वेरीफाई होने के बाद आपको अपना document अपलोड करना होगा, उसके लिए आपको Zerodha के ओर से कॉल आएगा ।
Step6 इसके बाद आपको आपके registered ईमेल पे Id और पासवर्ड Zerodha भेज देगी । उसके बाद आपको Zerodha की sub-domain जिसका नाम KITE है उसपे जाके Login करना है ।
Login link-: Click here to login Zerodha’s Kite platform
Kite प्लेटफार्म निचे के तस्वीर जैसा दीखता है , इसमें आपको अपना Id और password दाल कर लॉगिन पे क्लिक करना है । मैंने पहले ही बताया है की डाक्यूमेंट्स सारे सबमिट करने के बाद आपको Zerodha की और से एक मेल आएगा जिसमे Id और पासवर्ड लिखा होगा । ध्यान रहे अपने ID और पासवर्ड को किसी के साथ साँझा न करे ।
Related Posts –
- शेयर मार्केट क्या है ( What is Share market in Hindi )
- स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे | How to Invest In Share Market
सारांश
आशा करते है की आपको अब डीमैट अकाउंट खोलने में कोई परेशानी नहीं होगी | (demat account kya hota hai in hindi) डीमैट अकाउंट क्या होता है इन हिंदी पे ऊपर लिखा हुआ पोस्ट आपको अच्छा लगा और समझ आया , इस उम्मीद के साथ अलविदा लेते है | अगर आपको डीमैट अकाउंट से जुडी कोई सवाल है तो निचे कमेंट में पूछे |
डीमैट अकाउंट से जुडी साडी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिल गयी है , अब आपको इसके लिए कही और दौड़ने की जरुरत नहीं है |
मेरे सुझाव से आप Zerodha और Upstox दोनों में डीमैट अकाउंट खोले , इससे ये फायदा होगा की आप एक अकाउंट से Intraday ट्रेडिंग या Swing trading कर सकते है और दूसरे में इन्वेस्टमेंट कीजिए । बड़े बड़े लोग जो स्टॉक मार्किट से खूब पैसा कमा लिए है उनका मानना है की सबके पास कमसेकम दो डीमैट अकाउंट हो ।
स्वतंत्र रूप से पूछे जाने वाले प्रश्न
- ट्रेडिंग अकाउंट क्या है?
ट्रेडिंग अकाउंट आपको ट्रांसक्शन करने में सहायता करता है | एक ट्रेडर को Unique ID देता है जिसकी मदद से शेयर को ट्रेड यानि खरीद – बेच कर सकते है |
2. डीमैट अकाउंट क्या है ?
डीमैट अकाउंट को Dematerialised Account भी कहा जाता है | ये हमारे बैंक अकाउंट के तरह होता है जिसमे हम digitally किसी भी शेयर या सिक्योरिटीज को store करते है |
3. एक इंसान के कितने डीमैट अकाउंट हो सकते है ?
जैसे की हम जानते है डीमैट अकाउंट हमारे बैंक खाता जैसा है | जैसे हम बहुत सरे बैंक में खाता खुलवा सकते है वैसे ही बहुत सरे डीमैट अकाउंट भी खुलवा सकते है |
4. डीमैट अकाउंट खोलने में कोनसे कागच / डॉक्यूमेंट होने चाहिए ?
१। Mobile linked Aadhar card
२। Bank Account
३ ।Pan card