NET WORTH क्या होता है ? Net Worth Meaning in Hindi

हेलो दोस्तों , आशा है आप अच्छे से trading कर रहे होंगे। आज  हम जानेंगे NET WORTH kya hota hai? और कितना आवश्यक होता है। हम इस पोस्ट में नेट वर्थ को calculate करना भी सीखेंगे।

NET WORTH क्या होता है?

NET WORTH का हिंदी में असल अर्थ होता है – शुद्ध सम्पति,

Net Worth से हम किसी भी इंसान , कंपनी या की संसथान की कुल सम्पति का आकलन कर सकते है। NET WORTH एक Financial टर्म है जिसका मतलब होता है असल संपत्ति  है ।

आशा है की आप स्टॉक मार्किट में trading करने से पहले कुछ जरुरी बाते जरूर देखते होंगे जैसे स्टॉक के बिते कुछ दिन की हालत, डिलीवरी रेट आदि।

अगर नहीं देखते तो निचे दिए गए पोस्ट को पढ़े जिसमे जरुरी बिन्दुओ को निचोड़ कर रखा गया है ।

 

Stock Market Secret TIPS

 

 

Net Worth भी एक फैक्टर होती है जिसे हम investing के समय जरूर देखना पसंद करते है। तब हम लोग fundamental analysis की बातें करते है।

Networth को समझना इसलिए भी जरुरी है क्युकी इससे एक आदमी, कंपनी या संसथान की वास्तविक स्थिति की जानकारी मिलती है।

NET WORTH एक कंपनी के पूरी जिम्मेदारियों के अलावा बची हुई पैसे को कह सकते है।

आये दिन हम सुनते है फलाना आदमी का नेटवर्थ इतना है, ये वही नेटवर्थ है।

Financial स्थिति को जानने के लिए हम किसी कंपनी की कुल सम्पत्ति की कीमत में से उसकी  जिमेदारी की मूल्य को काम करे जो हमें उस कंपनी की वास्तविक सम्पत्ति का मूल्य मिलेगा। इस मूल्य को ही हम NET WORTH कहते है

Net Worth का महत्व

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की stock market में investment यानि निवेश करने से पहले हम एक बार कंपनी की नेटवर्थ के बारे में जानना जरूर पसंद करते है।

इससे हमें उस कंपनी की कीमत का अनुमान लग जाता है। जिससे हमें समझ आएगा की असल में वो कंपनी का भविस्य क्या है। यहाँ हमने स्टॉक मार्किट में Net Worth की भूमिका देखि, अब आगे हम अपने जिंदगी में इसकी भूमिका देखते है । कैसे एक sadharan इंसान पे net Worth काम करता है ।

Finance की दुनिया में कोई जरुरी निर्णय लेना हो और अगर हम NET WORTH को न देखे, तो इसका नुकसान हमें और हमारे परिवार को उठाना पड़ सकता है।

इसलिए इस पोस्ट net worth kya hai को ध्यान से पढ़े वरना आप भी गलती कर सकते है ।

उदहारण

मान लेते है की मुझे एक car पसंद है और मैंने उसे लेने का सोचा लेकिन मेरी महीने की salary 50,000 है, और जिस कार को मैंने पसंद किया उसकी कीमत 45 लाख।

अब अगर मैंने बिना अपनी networth  देखे इस कार को ख़रीदा तो मुझे आगे चल भयंकर मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। चलिए समझते है कैसे ?

 

मैं 50,000 के हिसाब से साल का 6 लाख रुपये कमा रहा हूँ। अच्छा मई इतने काम salary में कैसे लूंगा इतनी महंगी car तो उसका जवाब है लोन से।

अब आप सोचिये किसी  कारण से मैंने जॉब छोर दिया या कंपनी ने मुझे निकल दिया तो क्या मेरे पास इतने पैसे होंगे की मैं लोन चूका पाऊ ?

बिलकुल नहीं, और इसके कारण मुझे अपने car को नीलाम करवाना पड़ेगा।

लेकिन आप ही सोचिये अगर मैंने अपना Net worth जोड़ कर तब सोचता की, नहीं मेरा इतना बजट नहीं  है। मैं कम कीमत की कार लेता हूँ जब सैलरी ज्यादा होगी तो इसके बारे में सोचूंगा तो मैं इस मुसीबत से बच जाता।

इस उदाहरण को पढ़ क्र मैं उम्मीद करता हूँ की, आप समझ गए होंगे की NETWORTH को जोड़ कर फिर हमें कोई भी financial decision यानि निर्णय लेना चाहिए ।

NET WORTH Formula

लोग अक्सर  सोचते है की networth क्या है और कैसे इसे निकलते है। मैंने networth क्या है तो ऊपर बता दिया लेकिन कैसे निकालते है अब वो जानते है।

FORMULA to calculate NetWorth

NET WORTH = TOTAL ASSET – TOTAL LIABILITIES

 

आप total एसेट को जोड़ कर और उसमे से अपने liabilities को घटा दे आपको Net Worth मिल जाएगा । इसके लिए आपको calculator का इस्तेमाल करना है।

जैसे मैंने अपना उदहारण दिया उसमे मैंने आपको बताया की मेरी सैलरी 50 हजार है, मई खुद का net worth निकलता हूँ।

STEPS to Calculate NetWORTH

  1. सलाना इनकम => 50,000 * 12= 6,00,000/-
  2. महीने में 30,000 खर्च करता हूँ तो उस हिसाब से 30,000 * 12= 3,60,000/-
  3. अब नेट वर्थ होगी 6,00,000 – 3,60,000= 1,40,000/-
  4. तो हमने देखा की मेरी नेट वर्थ 1 लाख 40 हजार है और मेरी कमाई 50 हजार महीना।

 

 

इस नेटवर्थ को मैंने ये मान कर जोड़ा है की मेरे पास कोई और asset नहीं है। बस मेरी कमाई है ।

NET WORTH के सम्बन्ध में ध्यान देने वाली बाते

 

dhyan dene wali baten

 

 

  1. NETWORTH को लोगो ने खामखा बढ़ा चढ़ा क्र बताते है ये बहुत आसान है;
  2. NETWORTH को जाने बिना हमें कोई फाइनेंसियल निर्णय नहीं लेना चाहिए।
  3. नेटवर्थ बिलकुल आसानी से हम NETWORTH formula जो ऊपर दी गयी है, उसे जोड़ सकते है।
  4. NETWORTH में हम अपनी कुल सम्पत्ति के मूल्य में से अपनी दायित्व या जिम्मेदारी की मूल्य को घटने के बाद प्राप्त कर सकते है।
  5. NETWORTH Negative भी हो सकती है, जी अगर आपने नेटवर्थ बिना ध्यान में रखे हुए काम किया तो। आपको नेटवर्थ से ज्यादा अगर जिम्मेदारी है तब ऐसा हो सकता है।

 

 

NET WORTH kya hota hai  में कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स बताये गए जिसकी मदद से आपको एक beginner के तौर पे काफी कुछ   समझ  आया होगा। ऐसे ही ज्ञान भरी बातो को सिखने के लिए आप हमसे इंस्टाग्राम, टेलीग्राम से जुड़ सजते है ।

अगर आपको इससे जुडी कोई doubt हो तो निचे कमेंट करके पूछे।

हमारी टीम आपके डाउट को क्लियर करने की पूरी कोसिस करेगी | इस पोस्ट को अपने दोस्तों , मित्रो और परिवार वालो के बिच में शेयर करे | हम सब को जागरूक बनना है , इसके लिए हमें साथ में ज्ञान बाटना होगा |

आपके शेयर और कमेंट से मुझे और अधिक जानकारी आपके साथ साँझा करने के लिए प्रेरित करती है | निचे के लाल बटन क्लिक करके सब्सक्राइब करे |

पढ़ने के लिए धन्यवाद।

निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके हमसे जुड़े।

Instagram:instagram.com/sadharaninvestor
Telegram: https://t.me/sadharaninvestor
Facebook-page:   https://www.facebook.com/sadharaninvestor/

Facebook-Group join करे: https://www.facebook.com/groups/sadharaninvestor

Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCpmwS4tTt04wsTtIp2H5qfg

 

Leave a Comment