Swing Trading Kya Hota Hai ( स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी ) | Updated

हेलो दोस्तों , आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Swing Trading Kya Hota Hai और कैसे इसको सिख कर हम हफ्ते का 50,000 से भी अधिक कमा सकते है। स्विंग ट्रेडिंग एक सेफ ट्रेडिंग का तरीका है है।

Swing Trading Kya Hai Hindi

आशा है आप nifty के उंचाईयों का लुफ्त उठा रहे होंगे। जैसा की हम जानते है की निफ़्टी यानि की (निफ़्टी 50) 16,300 के ऊपर निकल चूका है। लेकिन अपने जीवन के असीम उचाई पे होने के कारन खतरा थोड़ा बढ़ भी जाता है, इसलिए सावधानी से ट्रेडिंग करे।

जैसा की आज का हमारा टॉपिक है swing trading के बारे में जानना तो इसमें हम स्विंग ट्रेडिंग से जुड़ी साडी बातें सीखेंगे जैसे :

  • swing trading meaning in hindi
  • swing trading strategies in hindi
  • swing trading Indicators Hindi
  • swing trading rules in hindi आदि …..

लेकिन उससे पहले अगर आप स्टॉक मार्किट में इंट्राडे करते है तो निचे दिए गए पोस्ट को भी पढ़ ले एक बार ताकि आपको कुछ जरुरी बातें जो मैंने अपने तजुर्बे से बताई है वो सिख पाए। stock मार्किट में invest करना आसान है और उससे पैसे कामना भी लेकिन अगर आप discipline , patience , और कुछ महत्वपूर्ण बातें जो मैंने बताई है जानते है तब आपको ये आसानी महसूस होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स :

 

चलिए शुरू करते है हम आज के सिलसिले को बिना ज्यादा बिलंभ किये हुए, शुरुआत swing trading के basics से करेंगे।

Swing Trading Meaning in Hindi

सबसे पहले हम ये देखते है की स्विंग का मतलब क्या है ?

स्विंग =झूला

लेकिन यह ये झूला नहीं है। झूला का मतलब होता है एक बिंदु से दूसरे बिंदु के बिच में आना जाना । ठीक इसी प्रकार जब एक स्टॉक का प्राइस दो stock का प्राइस एक range में फस जाता है तो उसे side ways मार्किट कहते है, उम्मीद है आप ये जानते होंगे। side ways के और दो ट्रेंड होती है , बुलिश और बेयरिश। जल्दी से तीनो का मतलब समझते है।

 

bullish-trend

 

बुलिश (bullish): जब भी कभी मार्किट सिर्फ ऊपर जाता है तब हम मार्किट को बुलिश कहते है। यहाँ मार्किट से मेरा मतलब पुरे स्टॉक मार्किट का है।

 

bearish trend

 

बेयरिश (bearish) : जब भी मार्किट बस निचे गिरता जाये यानि किसी स्टॉक के price में कमिया आए , उसकी कीमत घटने लगे तो उसे हम बेयरिश कहते है।

 

sideways trend

 

साइड-वेज़ (side ways): जब भी एक स्टॉक न तो ज्यादा ऊपर जाये न ही निचे आये, बल्कि एक रेंज में फसा हो तो उसे हम साइड वेज़ कहते है। आज के हमरे स्विंग ट्रेडिंग सिखने में हमें साइड वेज़ को इस्तेमाल करना है इसलिए इसे मैं और विस्तार से बता रहा हु आप धयान से समझने की कोसिस करे।

जैसे एक झूला को धक्का देने पे एक बिंदु से दूसरा बिंदु तक जाके वापिस पहले बिंदु में आ जाता है तो उसे हम एक स्विंग कहते है। ठीक इसी प्रकार  स्टॉक मार्किट में एक स्टॉक का प्राइस एक पॉइंट से दूसरे पॉइंट के बिच में फसा रहता है। इसे ही हम log स्विंग कहते है। और जब हम इस स्विंग में trade करते है तो उसे स्विंग ट्रेडिंग कहते है।

 Swing Trading Strategies in Hindi 

अब हम स्विंग ट्रेडिंग की strategy सिखने जा रहे, इस स्ट्रेटेजी के मदद से हम स्विंग ट्रेडिंग में अच्छा मुनाफा कर सकते है। इस  स्ट्रेटेजी को मैंने व् सीखा है और उसके बाद इसमें कुछ और चीजे जोड़ कर मैंने  एक    बेहतरीन    स्ट्रेटेजी बनायीं  है । इसका  नाम  आप  कुछ भी रख सकते है , मैंने Sadharan Investor के SI traders के लिए इसे बनाया है और बिलकुल मुफ्त में दे रहा हूँ।

इस स्ट्रेटेजी में हम कुछ इंडीकेटर्स का इस्तेमाल करेंगे और फिर उसको हम अलग अलग स्टॉक पे ला कर देखेंगे। हमने इस strategy को बनाने में DEMA का इस्तेमाल किया है। DEMA का मतलब होता है डेली एक्सपोनेंशियल  मूविंग एवरेज।

DEMA= Daily Exponential Moving Average

अगर आप पहले से ट्रेडिंग करते होंगे तो आप जानते होंगे की ट्रेडिंग में इंडीकेटर्स कितना महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। आप अगर एक बिगिनर है तो कोई बात नहीं आप इतना समझ लीजिए की इंडीकेटर्स एक Tool के तरह हमें ट्रेडिंग करने में सहायता करते है।

हम आज के इस स्ट्रेटेजी में 3 Dema का इस्तेमाल करेंगे। तीनो के लेंथ अलग अलग होंगे। विश्वास कीजिए और खुद के बार इस strategy को अपने सिस्टम में लगा कर देखे कैसे swing trading में बेस्ट स्ट्रेटेजी साबित होती है।

आवश्यकताएं

3 DEMA जो हम इस्तेमाल करने जा रहे उन्हें हम 5,13,26 की लेंथ देंगे ।

मैंने अपने YouTube channel पे इस swing ट्रेडिंग की स्ट्रेटेजी को आप अपने सिस्टम पे कैसे लगाना है दिखाया है। आप निचे दिए गए वीडियो को देखे आपको समझ आएगा की कैसे आपको ये indicators अपने सिस्टम में लगाना है। निचे मैंने तीनो DEMA के length और color बताये है आप कलर अपने हिसाब से बदल सकते है लेकिन length न बदले।

DEMA Number       LENGTH           COLOUR

DEMA1                         5                         GREEN

DEMA2                        13                         YELLOW

DEMA3                        26                         RED

 

निचे दिए गए फोटो में देखे कैसा दिखेगा हमारा  स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी

 

swing trading strategy

 

 

मैंने तीनो कलर जो यह लिया है वो हमें समझने में सुविधा प्रदान करेगा इसलिए आप भी यही कलर लगाए।

स्ट्रेटेजी ये होगी हमारी की जब भी DEMA1 हमारे DEMA2 और DEMA3 को  निचे से काटेगा और ऊपर जाएगा तो हम BUY का position लेंगे। ध्यान देने वाली बात यह ये ये है की हम swing Trading की strategy को सिख रहे तो हम इस स्ट्रेटेजी को intraday के लिए इस्तेमाल नहीं करेंगे। अगर आपको intraday की strategy सीखनी है तो मैंने एक बेहद आसान और सटीक  स्ट्रेटेजी अपने यूट्यूब पे डाला है , आप जा कर देख सकते है।

इस स्ट्रेटेजी को मैं आपको free of cost में दे रहा हु लेकिन आपको मालूम है मैंने इसकी क्या कीमत दी है ??

पहले मैंने एक कोर्स ख़रीदा फिर मैंने इस स्ट्रेटेजी पे back test की , फिर पेपर  ट्रेडिंग की, लगभग 4-5 महीने में जब मुझे रिजल्ट्स मिले तब आपको बताने के लिए लाया। बहुत लोग कहेंगे की इतना समय क्यू लगा तो उसका जवाब है , इसमें अलग अलग चीजों को जोड़ने और फिर उसका रिजल्ट देखने में समय तो लगेगा न ।

 

 

 

Swing Trading Indicators Hindi

जैसा की मैंने ऊपर आपको बताया हम DEMA का इस्तेमाल कर रहे है, जो की एक इंडिकेटर है लेकिन केवल इसके इस्तेमाल से हम जुंग नहीं जित सकते है। इसलिए हम स्विंग ट्रेडिंग में कुछ और indicators भी इस्तेमाल करेंगे ।

Swing trading indicators:

  1. Exponential Moving Average
  2. Volume chart

ऊपर के दो इंडीकेटर्स को हम लोग अपने terminal में लगा कर इस्तेमाल करेंगे।

Swing Trading Rules in Hindi

हमने देखा की स्विंग ट्रेडिंग में इंडीकेटर्स का इस्तेमाल करना है, लेकिन उससे भी जरुरी ये है की हमें कुछ स्विंग ट्रेडिंग के नियम का पालन करना होगा। बिना नियम के कोई भी काम अच्छा नहीं होता, इसलिए हम swing trading करते वक़्त हर एक नियम और दूसरी बातो का पालन करते हुए चलेंगे। नियम इस प्रकार है :-

  1. हमारी स्विंग ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी एक Delivery trading की स्ट्रेटेजी है, इसे इंट्राडे में नहीं इस्तेमाल करना है।
  2. हमें अपने capital को डिवाइड करके इन्वेस्ट करना है । पूरा पूंजी एक जगह कभी नहीं लगाना है।
  3. ज्यादा  लालच नहीं करना है।
  4. हमें discipline follow करने के साथ अपने सयम का भी प्रदर्शन करना है।
  5. multiple confirmation के बाद ही Trade ले।
  6. Volume ध्यान दे।
  7. न्यूज़ वाले स्टॉक में इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग कभी न करे।

ये ऊपर आपने देखा की मैंने कुछ स्विंग ट्रेडिंग के रूल्स बताये जिसको आप फॉलो करेंगे तो और बेहतर रिजल्ट मिलेगा।

Swing Trading Basics in Hindi

ऊपर हमने पूरी स्विंग ट्रेडिंग की बेसिक्स को समझा और साथी में स्ट्रेटेजी भी देखि, अगर आपको कोई भी डाउट है आप निचे कमेंट करके हमसे अपने सवाल पूछ सकते है।

स्विंग ट्रेडिंग कैसे करे

अब जब हमने स्विंग ट्रेडिंग की स्ट्रेटेजी जान ली तो बात आती है की कैसे करे हम स्विंग ट्रेडिंग। स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास एक demat Account होना चाहिए। आप Zerodha या Upstox पे हमारे साथ जुड़ कर अकाउंट ओपन करवा सकते है। निचे लिंक दी है आप क्लिक करके अकाउंट ओपन करा ले। अगर आपको दमत अकाउंट के बारे में अधिक जानना है निचे के पोस्ट को पढ़े।

 

 

 

Zerodha

अच्छा अगर आपको स्विंग ट्रेडिंग और Positional ट्रेडिंग में अंतर मालूम नहीं है तो मई आपको बता देता हूँ। मैंने निचे एक वीडियो दी है आप उसे देखे और उसके बाद वीडियो के निचे डिस्क्रिप्शन में एक Scanner का लिंक है उसपे क्लिक करके आप भी उस स्कैनर का इस्तेमाल करे।

मैंने अपना स्कैनर आपको बिलकुल मुफ्त में दिया है , आप इसका पूरा लाभ उठाये। Swing Trading Scanner के नाम से ये स्कैनर है और मैंने इसे चार्तिंक के वेबसाइट पे अपलोड कर दिया है। आप इसको कॉपी कर सकते है। लेकिन आप इस स्कैनर को बेच नहीं सकते।

Positional Trading Meaning in Hindi

जैसा की हम जानते है ट्रेडिंग 2 टाइप की होती है , और हम लोग दोनों ट्रेडिंग कर सकते है। दोनों ट्रेडिंग के अपने अपने फायदे है।

  1. INTRADAY
  2. DELIVERY

Swing Trading vs Day Trading

Intraday में हम जब ट्रेड करते है तो हम जिस दिन ट्रेड करते है उसी दिन उस ट्रेड को बंद कर देते है। इसका मतलब ये है की आप आज कोई share Buy किया तो आज ही उसे बेचना होगा। लेकिन वही Delivery में ऐसा नहीं है आप आज शेयर खरीद कर जब चाहे तब बेच सकते है। आप अगर उसे बेचना नहीं चाहते तो अपने पास रखे जब तक आपका चाहे। आप चाहे तो 10 साल युअ 20 साल तक भी delivery वाले शेयर रख सकते है।

Swing Trading Zerodha

जैसा की मैंने बताया हम लोग Zerodha में भी ट्रेड कर सकते है। मैंने  Zerodha कीplatform पे कैसे इस इंडिकेटर को लगा कर ट्रेड करना है इस वीडियो में बताया है आप इस वीडियो को पूरा देखे। वीडियो के निचे डिस्क्रिप्शन में मैंने इस स्ट्रेटेजी की स्कैनर का लिंक भी दिया है जिसकी मदद से आप एक मिनट के अंदर stock सेलेक्ट कर सकते है।

और हाँ अगर वीडियो अच्छा लगे तो उसको लिखे करना न भूले।

आशा है आपको स्विंग ट्रेडिंग से जुडी जितनी जरुरी बात है जैसे स्विंग ट्रेडिंग की बेसिक जानकारी, ज़ेरोढा पे स्विंग ट्रेडिंग , स्विंग ट्रेडिंग के रूल्स संजयः आया है।

Summary

हमने सीखा की कैसे हम स्विंग ट्रेडिंग करके हफ्ते का अच्छा पैसा कमा सकते है। Swing Trading Kya Hota Hai के इस पोस्ट में हमने सीखा की हमारी स्विंग ट्रेडिंग की स्ट्रेटेजी क्या होगी और हम स्विंग ट्रेडिंग के rules को बना भूले ट्रेडिंग करना है। आपको इस पोस्ट से जुडी को डाउट हो तो हमें निचे कमेंट में लिख कर पूछ सकते है। आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये। अआप अपने सेज सम्बन्धियों , दोस्तों को ये पोस्ट भेज कर जागरूक बनने में सहायता करे।

Leave a Comment