RSI INDICATOR KYA HAI

RSI indicator एक ऐसा  टूल जिसे सिख कर आप market के मोमेंटम(Momentum) को आसानी से  समझ सकते है  और इसे  सिख कर अच्छा खासा  मुनाफा भी  कमा सकते  है। आज  इस पोस्ट में हम जानेंगे RSI indicator  kya hai। RSI एक इंडिकेटर है जो किसी स्टॉक में आने वाली तेजी या मन्दी को आसानी  से  भांप सकता है ।

आज के इस पोस्ट में हम RSI इंडिकेटर को हिंदी में यानि हमारे राष्ट्र भाषा में समझेंगे। जैसा की हम देख रहे है निफ़्टी आज के समय में अपने जीवन के सबसे ऊपर के स्तर पे आ गयी है। निफ़्टी ने 17 हजार पार करके और ऊपर उड़ रही है। निफ़्टी हो या कोई स्टॉक हर एक instrument में RSI काम करता है। RSI इंडिकेटर हमें हमारे ब्रोकर दिला देते है। अगर आप स्टॉक मार्किट में नए है तो निचे के पोस्ट को आप पढ़ कर बेसिक बातें स्टॉक मार्किट की जान ले , इससे आपको ब्रोकर,दमत,Squareoff जैसे सब्द नए नहीं लगेंगे।

—-

Post रिलेटेड तो बेसिक ऑफ़ स्टॉक market

  1. शेयर मार्केट क्या है ( What is Share market in Hindi )
  2. स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे | How to Invest In Share Market

—-

RSI  Meaning

RSI एक ऐसा इंडिकेटर या टूल है जिसकी मदद से हम एक स्टॉक या पुरे इंडेक्स की मोमेंटम को समझ सकते है। RSI का full form होता है  Relative Strength index. RSI indicator एक ऐसा technical इंडिकेटर है जिसकी मदद से मार्किट की मोमेंटम पता करते है। इस टूल को हम टेक्निकल एनालिसिस के लिए इस्तेमाल करते है। RSI recent price change को मापने के लिए oversold या overbought जानने में मदद करता है। ये इंडिकेटर दो लाइन के बिच में ऊपर निचे करता है।

ऊपर के लाइन को जब cross करेगा तो overbought कहते है और अगर निचे के लाइन को cross करे तो oversold कहते है । एक लाइन ग्राफ बनता है इन दोनों लाइन के बिच में लाइन ग्राफ बनता है और उसमे एक divergence होता है, जिसे RSI divergence कहते है। पहले के समय में 70 और 30 के दो लाइन होते थे। 70 का लाइन ऊपर होता है जिसके ऊपर लाइन ग्राफ जाने से overbought कहा जाता है।

RSI Signal:

जे वेल्स वाइल्डर द्वारा विकसित रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई), एक प्राइस के गति को मापने के काम आता है। जो मूल्य आंदोलनों की गति और परिवर्तन को मापता है।  परंपरागत रूप से आरएसआई को 70 से ऊपर और 30 से नीचे होने पर ओवरसोल्ड माना जाता है। विचलन और विफलता स्विंग की तलाश करके सिग्नल उत्पन्न किए जा सकते हैं।

RSI of Nifty:

Nifty में भी RSI का इस्तेमाल करके हम लोग इस्तेमाल करके आसानी से निफ़्टी के मोमेंटम को जान कर पुरे मार्किट की आने वाली समय में कैसा परफॉर्म करेगा पता कर सकते है। निफ़्टी एक इंडेक्स है जिसमे भारत की 50 टॉप कंपनी की सूचि होती है। मैंने Nifty 50 कंपनी की लिस्ट और निफ़्टी के बारे में पहले से लिखा है , आप उसे एक बार पढ़ ले। निफ़्टी के chart को dekhne से jitna समझ ni aaega तो RSI indic

RSI full form:

RSI का फुल फॉर्म है  Relative Strength इंडेक्स। इसकी मदद  से हम लोग मार्किट में प्राइस के strength यानि ताकत को समझते है। RSI हमें स्टॉक मार्किट में किसी भी स्टॉक की सही वैल्यू क्या चल रही है वो बताता है।

RSI in share market:

शेयर मार्किट में RSI नाम के इंडिकेटर को हम किसी भी सेगमेंट में उसे कर सकते है । NIFTY 50 इंडेक्स हो या कोई भी कंपनी का स्टॉक । रसी हमें बताने में सक्छम है की उस तत्कालीन समय में उस इंस्ट्रूमेंट की कीमत क्या है।

RSI मार्किट को तीन भाग में बाँट कर बताता है, सबसे पहले ये जान ले की RSI इंडिकेटर में दो लेवल बनते है और जब भी इनदोनो लेवल में से कोई भी एक लेवल को प्राइस काट कर ऊपर या निचे निकलता है तब हम उस स्टॉक को OVERbought या OverSOLD कहते है। निचे इन दोनों का मतलब समझने के लिए पढ़े।

overbought का मतलब है जब भी किसी एक स्टॉक को ज्यादा ख़रीदा गया है जिसके वजह से उस स्टॉक की कीमत बढ़ गयी है, लेकिन एक निश्चित दुरी पे जाके अब उसकी बिकवाली शुरू हो सकती है।

Oversold यानि की किसी भी एक स्टॉक की बिकवाली बहुत अधिक हो गयी है जिसकी वजह से उस स्टॉक की कीमत बहुत गीत चुकी है और इससे से ज्यादा नहीं गिर सकती , इसे हम ओवरसोल्ड कहते है।

 

RSI indicator tool:

हर broker जैसे की Zerodha Upstox GROWW ALICEBLUE आदि आपको जब दमत अकाउंट ओपन करके देते है तब आपके ट्रेडिंग डैशबोर्ड में ये इंडीकेटर्स मुफ्त में दिए जाते है।

आपको करना इतना है की आप इंडीकेटर्स के मेनू से इसको अपने चार्ट में जोड़ लेना है। मैंने ज़ेरोढा प्लेटफार्म पे कैसे RSI को अपने चार्ट में ऐड करना है निचे दिए वीडियो में बताया है । पुरे वीडियो को देखिये कैसे RSI का उसे करके और उसमे कुछ परिवर्तन करके हम इसको बेहतरीन तरीके से उसे कर सकते है।

 

 

 

जैसे मैंने बताया एक free RSI इंडिकेटर है जिसके लिए हमें कोई पैसेँदेनेकी जरुरत  नहीं है , अगर आपके  पास demat अकाउंट नहीं है   to आप निचे दिए गए लिंक से खोल सकते है। अगर आप दूसरे वेबसाइट पे भी जाकर RSI उसे करना chahte है तो मेरे पास उसका भी उपाय है rsi indicator website की लिंकक निचे दी है आप वह जाके भी RSI इंडिकेटर को अपने चार्ट में उसे कर सकते है । 

ध्यान रहे ऊपर के वीडियो में मैंने RSI में जरुरी चेंज और लेवल जो मई इस्तेमाल करता हु बताया है तो वीडियो जरूर पूरी देखे।

RSI indicator meaning

RSI इंडिकेटर दो लेवल में बाट कर बनाया गया है , हम इसको बनाने नहीं जा रहे इसलिए हम लोग  ज्यादा इसके अंदर घुसने के  बजाये इसको कैसे इस्तेमाल करे वो  समझेंगे। इस इंडिकेटर को 0 से लेकर 100 के बिच में रखा गया है । आम तौर  पे अगर देखे तो 30 के निचे जब लाइन जाता है तो  oversold खा जाता है। और जब 70 के ऊपर जाता है तो overbought लेकिन समय के साथ जैसे बदलाव जरुरी है वैसे ही इस system में भी हमें परिवर्तन की जरुरत है । मैंने अपने यूट्यूब वीडियो में लाइव दिखाया है कैसे इन लेवल को चेंज करना है और कितने पे इसलिए एक बार आप ऊपर के वीडियो को देख ले ।

How to use RSI indicator

RSI इंडिकेटर को हम इस्तेमाल बड़े ही होसियारी से करेंगे। जब भी इंडिकेटर के लाइन मेरे बताये गए  लेवल के ऊपर जाएगा हम लोग BUY करेंगे शेयर को और जब भी निचे जाएगा तो हम लोग SELL करेंगे। मार्किट में हम ट्रेड तब लेते है है एक ट्रेंड फॉलो कर रहा हो मार्किट । मार्किट में जैसा मैंने पहले बताया है की दो ट्रेंड है जो इस प्रकार है :

  1. UPTREND
  2. DOWNTREND
  3. SIDEWAYS

हम लोग अपट्रेंड और downtrend  में ट्रेड करते है बस सिडेवेस में मार्किट अटका रहता है इसलिए हम ट्रेड नहीं करते । इतना समझ लीजिए की अगर रसी में 30-70 के बिच में लाइन है तो हम ट्रेड नहीं करेंगे।

 

RSI indicator in zerodha

ज़ेरोढा हो या कोई दूसरी ब्रोकर की प्लेटफार्म सबमे RSI को एक ही तरीका से देखना है, सबसे पहले अकाउंट में लॉगिन करना है और अगर अकाउंट नहीं है तो ओपन करा ले बस 15 मिनट में अकाउंट ओपन हो जाता है। उसके बाद किसी भी शेयर की चार्ट को खोले और ऊपर मेनू में इंडिकेटर पे क्लिक करके RSI सर्च करे और उसे add कर ले अपने चार्ट में।

OPEN ACCOUNT IN ZERODHA

CLICK HERE TO OPEN ACCOUNT IN ZERODHA 

RSI trading Strategy

RSI ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को और अच्छे से समझने के लिए आप वीडियो को देखे और फिर एक स्टॉक buy या Sell करके RSI ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी को देखे कितना काम कर रहा है । कभी भी नयी स्ट्रेटेजी सीखे तो अपना पूरा कैपिटल लगा कर ट्रेड नहीं करे। स्ट्रेटेजी बहुत होती है आपको जो समझ आये और आसान लगे उसका इस्तेमाल किया करे और उसमे पारंगत हो जाए।

RSI kya hai- rsi-image

Summary

हमने सीखा की कैसे हम स्विंग ट्रेडिंग करके हफ्ते का अच्छा पैसा कमा सकते है। RSI indiactor Kya  Hai के इस पोस्ट में हमने सीखा की हमारी RSI की मदद से हमारी  ट्रेडिंग की स्ट्रेटेजी क्या होगी और हम स्विंग ट्रेडिंग के rules को बिना   भूले ट्रेडिंग करना है। आपको इस पोस्ट से जुडी को डाउट हो तो हमें निचे कमेंट में लिख कर पूछ सकते है। आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके बताये। अआप अपने सगे सम्बन्धियों , दोस्तों को ये पोस्ट भेज कर जागरूक बनने में सहायता करे।

 

 

Leave a Comment