Short Term Trading Kaise Sikhe ( Earn Regular Income )

आज इस पोस्ट में हम सीखेंगे की स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करके हम रेगुलर इनकम कैसे कमा सकते है। मुझसे बहुत सारे लोगो ने ये पूछा है की क्या ऐसा मुमकिन है की हम महीना का कुछ फिक्स्ड पैसा या regular Income स्टॉक मार्किट से कमा ले , तो इसका जवाब है जी हाँ ! ऐसा मुमकिन है । Short Term Trading Kaise Sikhe की आज के इस पोस्ट में हम बहुत कुछ  सिखने वाले है।

Introduction

हेलो दोस्तों, आशा है आप लोग इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत से काम ले रहे होंगे और सभी Covid-19 से जुडी सरकार द्वारा बताई गयी सावधानी का पालन कर रहे होंगे। जैसा की हम जानते है की स्टॉक मार्किट एक समुन्द्र है और इसको सीखना इतना आसान नहीं लेकिन अगर हम सब मिल कर साथ चले और चीजों को छोटे-छोटे हिस्से में बाँट कर सीखे तो इसे आसान बना सकते है।

 

मै खुद को भी आपके जैसा ही एक हमेशा सिखने वाला इंसान समझता हूँ आपके जैसा ही हूँ , बस फ़र्क़ ये है की आपसे थोड़ा  तजुर्बा ज्यादा है , जो कुछ भी मै जनता हूँ वो सब आपके सामने वैसा ही रख देता हु लेकिन आज के युग में ऐसा नहीं है ।

इसी बात को ले लीजिए मेरे जानने वाले कुछ लोग ऐसे है जो स्टॉक मार्किट में महीने का तनखाह निकल लेते है लेकिन आपको उसका राज नहीं बताएंगे ।  मैंने पहले भी कहा है स्टॉक मार्किट में पैसे कामना आसान है लेकिन इसके  लिए आपको और हमको उस लायक बनना होगा ।

इस वेबसाइट साधारण इन्वेस्टर पे हम आपको इसे   सिखने में मदद कर रहे है । मेरे जानने वाले जो लोग इस कला में निपूर्ण है वो अपने Calls यानि tips( टिप ) देते है लेकिन पैसे लेकर। आपके अपने साधारण इन्वेस्टर की भी टेलीग्राम पे एक परिवार है जहा हम आपको Calls देते है फ्री में Stock market tip देते है, जुड़ने के लिए निचे लिंक पे क्लिक करे ।

Telegram: sadharaninvestor

मै ये नहीं कहूंगा की मै स्टॉक मार्किट का बहुत बड़ा गुरु हूँ, आप मेरी calls को लेकर आमिर बन जाएंगे।  लेकिन बात ये है की जो मुझे ठीक लगता है उन स्टॉक को शेयर करता हूँ, और खुद भी उस स्टॉक में Position लेता हूँ। पूरा शेयर बाजार probability यानि संभावना पे काम करता है और यह पे हम प्रॉफिट कमाते है अगर हमने जो सोचा वो सच हो जाये तो ।

समय के हिसाब से मार्किट में तीन तरह से खरीद बेच की जा सकती है , अगर आप स्टॉक मार्किट में नए  है तो पहले निचे दिए  हुए पोस्ट को पढ़ ले ताकि  आपका बेसिक क्लियर हो जाए ।

रिलेटेड पोस्ट :

 

इन्वेस्टमेंट करने के प्रकार को हम समझेंगे लेकिन उससे पहले अगर आपको कोई डाउट हो तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है। आप सोच रहे होंगे की ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते है तो इसका जवाब है 3 प्रकार ।

3 Types of Investment( ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट के 3 प्रकार )

 

  • Intraday

इंट्राडे एक ऐसे ट्रेडिंग को कहते है जिसमे हम किसी कंपनी के शेयर को buy/sell तो कर सकते है लेकिन एक दिन में ही हमें अपना पोजीशन स्क्वायर ऑफ( square off ) करना होगा । थोड़ा कठिन लग रहा ??

चलिए आसान भासा में समझते है , हर एक टर्म का मतलब लेकिन उस से पहले ये समज लीजिए की इंट्राडे में हम बिना शेयर के होते हुए भी शेयर को बेच सकते है इसको short करना कहते है।

मैंने Intraday पे पूरी कोर्स बनाई है जो बिलकुल फ्री है , उसके पाने के लिए आपको हमारे यूट्यूब चैनल को बस सब्सक्राइब कर लेना है लिंक आपको निचे मिल जाएगा । इस कोर्स की मदद से आप इंट्राडे को अचे से समझ कर एक profitable intraday ट्रेडर बन सकते है ।

Youtube Intraday Course Link : Click to learn Intraday Trading 

Square off का मतलब होता है अपनी पोजीशन को exit करना । पोजीशन होता है जब आप Buy या Sell करते है । लाइव मार्किट में कैसे Square off होता है और कैसे Short करते है मैंने ये यूट्यूब की वीडियोस में बताया है आप जाके  उसका लाभ उठाये ।

  • Short term

शार्ट टर्म में हम लोग छोटे अवधि में ट्रेडिंग करते है , अब ये समय कितना होता है तो लोग इसको अलग-अलग समझते है। मै अपने तरीका से इसे 1 महीना से 3 महीना का अवधि समझता हूँ। इसको बहुत लोग स्विंग ट्रेडिंग( Swing Trading ) भी कहते है । नाम अलग अलग देने से चीजे नहीं बदलती लेकिन बाजार  में उसी चीज को अलग नाम से लोग बेच देते है और मासूम इन्वेस्टर इसमें फस जाते है । तीसरा तरीका है लॉन्ग टर्म जिसे हम निचे पढ़ेंगे ।

  • Long Term

लॉन्ग टर्म यानि की कम से कम इसकी अवधि 1 साल मान लीजिए क्युकी इससे पहले की इन्वेस्टमेंट mid-term में आ जाती है। कभी भी ट्रेडिंग करने से पहले हम ये निर्णय करते है की,  हम कौन से टर्म(Time) के लिए इन्वेस्टमेंट कर रहे है । मेरा इस बात को समझने का बहुत ही सीधा उद्देश्य ये है की, आप समझ ले की कितने समय तक किसी शेयर में आपको अपने पैसे को निवेश में रखना है।

इस पोस्ट Short Term Trading Kaise Sikhe में हमारा मुख्य उद्देश्य है short Term में Trading करके कैसे  income generate करे ।

तो हम लोग बाकि के ट्रेडिंग प्रकार पे डीप में न जान कर अपनी एक रेगुलर इनकम कमाने के बारे में सीखते है ।

Stock मार्किट से Income kaise generate करे

income generate करने के लिए बहुत ही आसान और सरल तरीका हम सिखने वाले है अभी लेकिन उससे पहले ये जान ले आप की आप दो डीमैट अकाउंट रखे जिसकी मदद से आप एक में ट्रेडिंग और एक में investment करेंगे . ये लाखो की बात में बता रहा हूँ , आप इसको फॉलो करिये एक डीमैट अकाउंट को intraday या swing ट्रेडिंग के लिए उपयोग करे और दूसरे को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए ।

Income is generated by trading and wealth is created by investing

ऊपर लिखी बात पे गौर कीजिएगा , इनकम हम ट्रेडिंग करके कमाते है लेकिन Wealth creation जो हमारा main उद्देश्य है वो इन्वेस्टमेंट करके हासिल की जाती है। इसलिए दो अकाउंट खोल ले , आप हमारा रेफरल उसे करे निचे लिंक पे क्लिक करके अकाउंट ओपन करे और 6 महीनो तक मुफ्त में Premium सलाह और Calls या Tip ले सकते है।

Zerodha: Open demat Account with Zerodha 

Upstox: Open demat Account with Uptox 

आपने    बहुत सारे ब्रोकर के बारे में सुना होगा  जो अपने clients को calls देते है लेकिन क्या वो लेना सही रहता है ??

इसका उत्तर सीधा साधा तो नहीं दे पाउँगा, लेकिन आपको समझा दूंगा जिससे इसका उत्तर आप खुद धुंध लेंगे । जैसा की हम जानते है की ट्रेडिंग करने में हम अपने असली पैसा का उपयोग कर रहे है । इसलिए कभी भी कोई भी ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने Financial advisor से सलाह लेले ।

इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको सही निर्णय लेना सीखा रहे और पूरी Learning purpose के लिए जानकारी साँझा कर रहे है ।

पूरी स्टॉक मार्किट एक ही चीज पे आरी है वो है डिमांड एंड सप्लाई

Stock Market totally  depends on Demand and Supply

एक अच्छे ब्रोकर के अंदर लाखो क्लाइंट होते है और जब वो किसी स्टॉक को Buy करने के लिए कॉल देते है या टिप जिसे लोग कहते है तो बड़ी संख्या में Buy करते है लोग जिससे Demand बढ़ जाती है और उस शेयर की कीमत बढ़ने लगती है।

लेकिन एक समय अत है जब stock में प्रॉफिट को बुक करना होता है तो निकलने के लिए और Buy करने के लिए दूसरे ब्रोकर के clients तक अफवाह उड़ा दिया जाता है की वो लोग Buy करे और इस ब्रोकर के client position को square  Off  कर पाए ।

इस पूरी प्रक्रिया को अगर हम दूसरे शब्दों में कहे तो Stock Manipulation कहते है। यानि Stock की कीमतों में हेर-फेर करना । यह बहुत ही गलत है और SEBI इसके सख्त खिलाफ है । मैं ये नहीं कह रहा की सारे ब्रोकर्स ऐसा ही करते है लेकिन ज्यादा तर मामलो में ऐसा ही है । बहुत सारे अच्छे कंपनी आज भी मौजूद है लेकिंन क्या आपको stock market में  tip लेके अपने पैसो को कही भी लगाना चाहिए ?

उदहारण 

ये सवाल का जवाब आपको खुद सोचना चाहिए की आपको 1 लाख रूपये की गाड़ी खरीदनी है तो आप अपने किसी दोस्त या अनजान के कह देने पे जाके खरीद लोगे या मार्किट में उसके दाम , क्वालिटी , फीडबैक और अलग जानकारी इकट्ठा करोगे ?

अगर ऐसे ही  किसी के कह देने पे गाड़ी नहीं खरीदेंगे तो फिर स्टॉक क्यू खरीद लेते है ? ये बात पे गौर करिएगा पैसे आपके है इसलिए आखिरी निर्णय आपका होगा । मेरा ये कर्त्तव्य है मैं आपको सही निर्णय लेने में मदद करू ।

आपको भी एक समझदार व्यक्ति के तरह निर्णय लेकर अपने पैसो को सही जगह लगाना चाहिए । एक तरीका तो आप किसी से tip लेकर पैसे कमा  सकते है, दूसरा  जो मैं खुद अपनाता हूँ

वो है self stock analysis इस भाग-दौड़ दुनिया में लोगो के पास समय नहीं है की लोग stock analysis करे  तो फिर आपको financial advisor के पास जाना चाहिए ।

मैं जो खुद अपनाता हूँ वो है सेल्फ stock analysis यानि खुद से सिख कर खुद ही अलग-अलग strategy बना कर उसे उपयोग में लेकर पैसे कमाने की । ऐसा नहीं है की हर स्ट्रेटेजी काम करती कुछ में मैं फ़ैल भी होता हूँ,  लेकिन कुछ में मुझे इतना प्रॉफिट मिल जाता है की वो loss कवर हो जाते है ।

आपको भी ये सिखने में और खुद के स्ट्रेटेजी बनाने में मदद हो इसलिए हम Sadharan Investor की पूरी टीम दिन रात मेहनत करके आपके लिए ये आर्टिकल्स , Calls और यूट्यूब के प्लेटफार्म में अलग अलग बातों को सीखा रहे है । इसलिए मैं आपको यही सलाह दूंगा ।आप इस प्रक्रिया का लाभ उठाये और सीखना शुरू करे । क्युकी हमारा उद्देश्य है आपको सीखना और एक आत्म निर्भर इंसान बनना। नाकि लंगड़ा जिसको हमेसा Sadharan Investor  की लाठी की जरुरत पड़े ।

हाँ ,आपको सिखने में कोई परेशानी आ रही है तो , बेशक वह हम आपको सहारा देंगे लेकिन आपको सिखने की लिए कदम उठाना होगा । हम लोग जब भी समय मिलता है हम कोई न कोई वीडियो यूट्यूब पे अपलोड करते है आप जाकर हमारा चैनल visit करे और आज ही सीखना शुरू करे । अब चलिए हम समझते है की Short term trading में हमें किन बातों पे ज्यादा ध्यान देना चाहिए ।

ध्यान देने वाली बातें (  Important Points for Short Term trading )

इससे पहले की मैं आगे चलु आपको बता दू की मैं SEBI रेजिस्टर्ड नहीं हूँ तो मैं आपको जो बता रहा ये सिर्फ educational पर्पस की लिए है आप अपने हिसाब से देखे-सीखे और अपने financial advisor से सलाह लेकर ही पैसो को कही इन्वेस्ट करे , इस जानकारी को सिख कर अगर आपका Loss हुआ तो उसका जिम्मेदारी Sadharan Investor कभी नहीं लेगा । मैंने पहले ही कहा है की हम आपको सिखाने की लिए है । ऐसा नहीं है की हमने loss नहीं किया लेकिन loss हो या Profit उसकी पूरी जिम्मदारी खुद को ही उठानी होती है ।

एक इन्वेस्टर और ट्रेडर में यही अंतर होता है की इन्वेस्टर दूर का सोचता है और ट्रेडर छोटे अवधि का सोच कर अपने स्ट्रेटेजी को लगता है । हम इस पोस्ट की माध्यम से short term trading से इनकम generate karna  sikh rhe hai तो हमें भी छोटे समय का सोचना चाहिए । Short Term Trading Kaise Sikhe में हम लोगो ने काफी कुछ सीखा लेकिन असली चीज अभी आने वाली है इसलिए पुरे पोस्ट को ध्यान से पढ़े ।

जब बाजार गिरता है उस वक़्त जो स्थिति बनती है उस परिस्थिति में हम कैसे बर्ताव करते है , लोगो की panic होने से हम भी डर जाते है क्या ये सब सोचना होगा , मार्किट अगर गिरता है तो भी कुछ स्टॉक ऐसे होते है तो की Trend की उलटी दिशा में भागते है । मौका सबको मिलता है और हमेशा , आप पे depend करता है की आप उस मौके का फायदा उठा पाते है या नहीं ।

Recommendation 

अगर आप शुरुआत कर रहे तो मैं आपको काम पैसो से शुरुआत करने की राय दूंगा । एक बार जब आप मार्किट को समझ लेंगे फिर आप अपने capital को बढ़ा सकते है। इससे ये होगा की अगर आपको शुरआत में किसी कारन से loss  भी हो तो कम हो । मुख्या बात ये है की आप मौका ढूंढे सही निर्णय ले ।

मैं तीन बात मुख्य रूप से बता देता हूँ की किन बातो को मै देखता हूँ :

  • Stock momentum

स्टॉक की  प्राइस ( price) ऊपर या निचे होना स्वाभाविक है लेकिन  हमें शार्ट टर्म  में Buy करना है तो हम वैसे स्टॉक को चुनेंगे जो stock की कीमत ऊपर उठने वाली है इसको पहचाने की लिए आपको 2-3 दिन की स्टॉक की LTP यानि last Traded Price को देखे अगर वो हर दिन बीते कल से ज्यादा है तो हम उस स्टॉक को Buy कर सकते है ।

  • Volume

मार्किट में जब हम chart देखते है तो निचे indicator की तौर पे volume को add कर सकते है । वॉल्यूम बहुत ही बड़ा भूमिका देती है , breakout होने पे भी volume बहुत बड़ी role है। जब भी हमे किसी स्टॉक में position ले रहे उसमे volume बढ़ रहा हो । बहुत लोग इसे नजर अंदाज क्र देते है लेकिन वॉल्यूम बहुत बड़ी रोल play करती  है। पुरे volume का average निकाल कर हमें देखना होगा की कमसे कम 7 दिन की average से ज्यादा Volume हो ।

volume chart

  • Delivery Percentage

हम अलग-अलग वेबसाइट पे जेक देख सकते है , सबसे बढ़िया है निफ़्टी की वेबसाइट वह जाके अपने  स्टॉक का नाम लिखे और कम से कम 3-4 दिन उस स्टॉक की delivery परसेंटेज ट्रैक करे । अगर आप देखे की डिलीवरी परसेंटेज बढ़ रही है तो समझ ले की  इस स्टॉक की price ऊपर जाने वाली है । अगर आप delivery percent को देखे तो कम से कम 70% हो ।

Reliance Delivery Data

आशा है आपको इस पोस्ट की माध्यम से Short Term Trading Kaise Sikhe की बारे में सब कुछ सीखा। अगर आपको इससे जुडी कोई doubt हो तो निचे कमेंट करके पूछे।

हमारी टीम आपके डाउट को क्लियर करने की पूरी कोसिस करेगी | इस पोस्ट को अपने दोस्तों , मित्रो और परिवार वालो के बिच में शेयर करे | हम सब को जागरूक बनना है , इसके लिए हमें साथ में ज्ञान बाटना होगा |

आपके शेयर और कमेंट से मुझे और अधिक जानकारी आपके साथ साँझा करने के लिए प्रेरित करती है | निचे के लाल बटन क्लिक करके सब्सक्राइब करे |

 

निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके हमसे जुड़े।

instagram:instagram.com/sadharaninvestor
Telegram: https://t.me/sadharaninvestor
Facebook-page:   https://www.facebook.com/sadharaninvestor/

Facebook-Group join करे: https://www.facebook.com/groups/sadharaninvestor

Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCpmwS4tTt04wsTtIp2H5qfg

 

Leave a Comment