जैसा की आप जानते है हम लोग हर नए पोस्ट में कुछ न कुछ नया सीखते है । हमने बहुत से महत्वपूर्ण बातो को पहले के पोस्ट में सीखा है। आज इस पोस्ट में हम Financial Freedom Kya Hota hai सीखेंगे । फाइनेंसियल फ्रीडम नाम से ही समझ आता है की कुछ आजादी की बात हो रही। financial freedom का सीधा मतलब होता है पैसो की आजादी ।
हम लोग एक स्वतंत्र देश के नागरिक है यानि हम आजाद है । यह बात तो हम लोग जानते है। आजादी का मतलब है स्वतंत्र रूप से जो भी मन करे करो।
हम लोग को मालूम है की अगर हमारी आजादी छिन जाए तो कैसा लगता है । हमने कोरोना काल मे देखा की लॉक-डाउन में हमारा क्या हाल हुआ । लोग डिप्रेशन के शिकार हो गए इसलिए आप समझ सकते है की आजादी हर इसने को जरुरी है ।
financial आजादी का मतलब ये है की हम पैसो के मामले में आजाद हो। पैसो के मामलो में आजाद होने का मतलब है की ,आपके पास इतना पैसा हो की आपको आने वाले समय में पैसो की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
फाइनेंसियल फ्रीडम का अर्थ ?
Financial Freedom का अर्थ है वित्तीय आजादी ।
अगर आसान भाषा में कहे तो पैसो की आजादी को financial freedom कहते है। हम लोग पैसो को एक आधार मान लिए है। पैसा कामना और अधिक कामना हम सब एक मात्र लक्ष्य है । इसमें कोई गलत बात भी नहीं है पैसे कामना चाहिए , आज के समय में हर एक चीज को पैसो के बदले ही मिलती है। आपके सगे-संबंधी हो या मित्र , पैसे नहीं है तो कोई भी आपको इज्जत नहीं देगा ।
आज के समय में फाइनेंसियल फ्रीडम बहुत जरूरी हो गया है । हम काम करते है पैसे कमाने के लिए। इसको हम ऐसे भी देख सकते है की पैसो को कमाने के लिए काम न करने की आजादी ।

फाइनेंसियल फ्रीडम का महत्व
जैसा की हम जानते है की बिना किसी महत्व के हम कोई भी चीज नहीं करते है , हर काम को करने के लिए हम कुछ न कुछ महत्तव होना जरुरी है । उसी प्रकार हमें फाइनेंसियल फ्रीडम में भी चाहिए । हम आपको एक उदाहरण देंगे :
उदाहरण
हम सभी लोग बचपन के दिनों में कितना खुश रहते है लेकिन बड़े होने पे वो खुसी कही गम हो जाती है , कभी सोचा है अपने ऐसा क्यों होता है ?
ऐसा इसलिए क्युकी बड़े होने पे हम पैसो के बारे में सोचने लगते है , हम पे घर की जिम्मेदारियां आ जाती है । भले कोई आपको कहे या नहीं आप खुद से 24-25 वर्ष पहुँचते पहुंचते घर में पैसे कमा क्र देने का सोचते हो ।
अभी मैं एक video देख रहा था जिसमे इसी बात की जिक्र हो रहि थी की कैसे हम पैसो के बारे में सोचते है और इस भेड़ चाल में चल रहे ।
हम लोग बचपन में financially फ्री थे क्युकी तब हमें पैसो का चिंता नहीं था। हमारे माँ बाप हमारे हर ख्वाइश को पूरा करने के लिए हमेसा तैयार होते थे ।
बचपन में हमें कोई चिंता नहीं रहती थी ।
हर दिन मैं आपके सवालो के जवाब देता हूँ आज आप दीजिए ।
आप सबसे ज्यादा खुस कब थे जिंदगी में ??
अभी जब आपके पास ढेर सारा पैसा है , आप स्टॉक मार्किट से पैसो की बारिश कर रहे ।
या जब आप बच्चे थे तब ?
या आज शेयर बाजार में पैसे निवेश कर के ?
जाहिर सी बात है आप कहोगे बचपन में आप सबसे ज्यादा खुस थे । हर कोई चाहता है की बचपन के दिन लौट आये लेकिन ये मुमकिन नहीं है ।
फाइनेंसियल फ्रीडम की जरुरत
हर इंसान दिमागी रूप से आजाद रहना चाहता है इसलिए हम सब सोचते है की हम खूब सारा पैसा जमा करके रखे लेकिन ऐसा कर नहीं पाते हम ।
जो पैसे हम कमाते है उसे दिखावे में उड़ा देते है। यही कारण है की एक मिडिल क्लास परिवार जल्दी बड़ा नहीं बन पता और नाही एक गरीब ऊपर उठ पता है ।
एक आमिर आदमी अपने पैसे को और आमिर होने के लिए उसे कही अचे जगह इन्वेस्ट करता है और एक गरीब उसे दिखावे के लिए इस्तेमाल करता है इसलिए हम देख सकते है की कैसे मात्र कुछ प्रतिशतब लोग ही बी अस आमिर है या यु कहे तो financially इंडिपेंडेंट ।
अगर हमारे पास पैसो की फ्रीडम है तो हम जब चाहे जो मैं वो खरीद सकते है ।
- जहा मन वहाँ घूमने जा सकते है ।
- दान पुण्य के कार्य कर सकते है ।
- अपने माता पिता को तीर्थ स्थल ले जा सकते है ।
और भी ऐसे अनेको फायदे है , लेकिन इन उपरोक्त फायदे का लाभ उठाने के लिए हमें फाइनेंसियल फ्रीडम को हासिल करना होगा।
फाइनेंसियल फ्रीडम के फायदे
- अपने बॉस खुद बनें।
- सुखी जीवन और जीवन का आनंद लेने के लिए अधिक समय।
- अधिक विकल्प और अवसर।
- बढ़ा हुआ समय उत्तोलन।
- उच्च गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य।
- शिक्षा और आत्म-विकास।
- संकट प्रबंधन।
- अमीरों में शामिल हों।
वित्तीय स्वतंत्रता क्या है?
वित्तीय स्वतंत्रता आपके वित्त का स्वामित्व लेने के बारे में है। आपके पास एक भरोसेमंद कैशफ्लो है जो आपको वह जीवन जीने की अनुमति देता है जो आप चाहते हैं। आप इस बारे में चिंता नहीं कर रहे हैं कि आप अपने बिलों या अचानक खर्चों का भुगतान कैसे करेंगे। और आप कर्ज के ढेर के बोझ तले दबे नहीं हैं।
यह पहचानने के बारे में है कि आपको कर्ज चुकाने के लिए और अधिक धन की आवश्यकता है और हो सकता है कि आपकी आय में वृद्धि हो – हम इसे केवल एक मिनट में प्राप्त करेंगे। यह बरसात के दिन या सेवानिवृत्ति के लिए सक्रिय रूप से बचत करके आपकी दीर्घकालिक वित्तीय स्थिति की योजना बनाने के बारे में भी है।
Financial freedom हासिल कैसे करे ?
निचे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दे रहा हु जिसपे क्लिक करके उसे पढ़े और उसका पालन करके Financial freedom हासिल करे ।
- स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करके
- म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करके
- डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट करके
- स्टॉक मार्किट से रेगुलर इनकम करके
निष्कर्ष
वित्तीय स्वतंत्रता आपको अपने वित्त का स्वामित्व लेने में मदद कर सकती है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि आपका जीवन। यह आपके साधनों के भीतर रहने, थोड़ा मितव्ययी होने और यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि पैसा उन चीजों पर खर्च किया जाता है।
जिनकी आपको वास्तव में आवश्यकता होती है जैसे भोजन, आश्रय, और यहां तक कि छुट्टियां भी (आराम भी महत्वपूर्ण है, आप जानते हैं)। इस लेख में वित्तीय स्वतंत्रता युक्तियों का पालन करके, आप उस वित्तीय स्वतंत्रता को प्राप्त करने के करीब पहुंचेंगे जिसके आप हकदार हैं।
वित्तीय स्वतंत्रता स्वयं का समर्थन करने में सक्षम हो रही है जबकि बचत के लिए पैसा बचा हुआ है। बहुत से लोग सोचते हैं कि वित्तीय स्वतंत्रता तभी प्राप्त की जा सकती है जब आपको धनवान माना जाए। निश्चित रूप से, आपके पास जितना अधिक पैसा होगा, आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए तनाव कम करना होगा, लेकिन कुछ करोड़पति भी आर्थिक रूप से मुक्त नहीं हैं। मैंने करोड़पतियों की बहुत सारी कहानियाँ पढ़ी हैं, क्योंकि वे अपने साधनों से परे रहते थे।
आपकी जीवनशैली जो भी हो, यदि आप अपनी आय के साथ इसका समर्थन करने में सक्षम हैं, जबकि आपके पास अपने भविष्य के लिए अतिरिक्त धन भी है, तो आप वास्तव में वित्तीय स्वतंत्रता का अनुभव कर रहे हैं। मैं आर्थिक रूप से मुक्त होने के नाते “अलग” करने में सक्षम होने के लिए भी जरूरी नहीं होगा। यह भविष्य में आ सकता है क्योंकि आप अधिक पैसा बचाना जारी रखेंगे।
आशा है आपको इस पोस्ट की माध्यम से Financial Freedom Kya Hota hai की बारे में सब कुछ सीखा। अगर आपको इससे जुडी कोई doubt हो तो निचे कमेंट करके पूछे।
हमारी टीम आपके डाउट को क्लियर करने की पूरी कोसिस करेगी | इस पोस्ट को अपने दोस्तों , मित्रो और परिवार वालो के बिच में शेयर करे | हम सब को जागरूक बनना है , इसके लिए हमें साथ में ज्ञान बाटना होगा |
आपके शेयर और कमेंट से मुझे और अधिक जानकारी आपके साथ साँझा करने के लिए प्रेरित करती है | निचे के लाल बटन क्लिक करके सब्सक्राइब करे |
निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके हमसे जुड़े।
instagram:instagram.com/sadharaninvestor
Telegram: https://t.me/sadharaninvestor
Facebook-page: https://www.facebook.com/sadharaninvestor/
Facebook-Group join करे: https://www.facebook.com/groups/sadharaninvestor
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCpmwS4tTt04wsTtIp2H5qfg