शेयर मार्किट में सफलता हासिल करने के लिए स्टॉक्स कैसे पहचाने (How to find multibagger stocks in hindi ? )
जैसा की हम सभी जानते है स्टॉक मार्किट में इतनी ताकत है की वो आपको रातों रात आमिर बना सकती है लेकिन कैसे?
किसी महान पुरुष ने कहा है की अगर सही दिशा में सही काम करोगे तो परिणाम अच्छा ही होगा ।
आपके पास पैसा है और आप उसे इन्वेस्ट भी करना चाहते है लेकिन आपको मालूम नहीं है की कैसे और कहा लगाए ?
लेकिन आप इतने होसियार तो है ही की आपने शेयर बाजार को चुना है इन्वेस्टमेंट करने के लिए , मगर शेयर बाजार में लाखो कंपनी है किसमें पैसा लगाए की आपको अधिक से अधिक लाभ हो ।
शेयर बाजार आपके 1 लाख रूपये को 10 लाख बनाने की ताकत रखता है । लेकिन कब ??
जी सही पढ़ा आपने आपके 1 लाख को 10 लाख बना सकता है । उसके लिए आपको चाहिए सही स्टॉक सिलेक्शन की पहचान !
इस पोस्ट में हम जानेंगे की How to find multi-bagger stocks in हिंदी ।
उससे पहले मेरा आपसे विनम्र निवेदन है की अगर आप स्टॉक मार्किट की बेसिक जानकारी नहीं रखते तो निचे दिए पोस्ट को पढ़ ले फिर इन्वेस्टमेंट करे ।
कभी भी कुछ पाने के लिए आपको सीखना बहुत आवश्यक है । अंग्रेजी में एक कहावत है First Learn Then Earn ” इसका मतलब है की पहले लर्न यानि सीखे फिर Earn यानि कामना शुरू करे ।
रिलेटेड पोस्ट्स :-
- शेयर मार्केट क्या है ( What is Share market in Hindi )
- स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करे | How to Invest In Share Market
आप ही सोचे अगर आपको मार्किट की जानकारी नहीं है तो कैसे मार्किट से पैसे कमाएंगे ?
चलिए शुरू करते है हम आप के सिलसिले को :-
Multi-bagger क्या है ?
Multi-bagger का आसान शब्दों में मतलब होता है multi-bags यानि जो एक के बदले बहुत (multi) हो जाए । हम सभी ने पढ़ा होगा multiply मतलब गुना करना , तो मल्टीबैग्गेर भी ऐसा ही है ।
मल्टीबैग्गेर स्टॉक वो होते है जो अपने कीमत के 100 प्रतिशत या उससे भी ज्यादा रेतुर्न दिए हो । एक कहानी के माध्यम से हम इसे समझने की कोसिस करते है।
कहानी
multibagger stocks in hindi समझने के लिए हम आपको एक कहानी बताएंगे ताकि आपको अच्छे से समझ आये ।
साल 2010 की बात है जब एक वास्तु की कीमत थी मात्र Rs 1 , लेकिन तब लोगो ने उसे फालतू समझा और आज उसकी कीमत है 45 लाख । ये देखने के बाद हम सब खुद को कोष करके रह जाते है की हमने उसमे पैसा इन्वेस्टमेंट क्यों नहीं किया ?
ऐसा नहीं था की पैसे नहीं थे आपके पास लेकिन हमें वो वस्तु उस वक़्त बकवास लगती थी ।
हम सोचते है की काश हमारे पास भविस्य देखने की शक्ति होती तो हम देख लेते की कोण से शेयर का दाम भविस्य में भडेगा और उसमे इन्वेस्ट कर लेते ।
लेकिन अफ़सोस भविस्य देखने वाली बाते फिल्मी ही अच्छी लगती है , हकीकत नहीं ।आप सोच रहे होंगे की उस वास्तु का नाम तो बताओ जो इतना महंगा हो गया है, या आपमें से कुछ लोग गेस क्र लिए होंगे । जी बिलकुल मैं बिटकॉइन की ही बात कर रहा । ये पोस्ट बिटकॉइन पे नहीं है बस उद्धरण के लिए मैंने उसे लिया ।
हम अक्सर देखते है की कोई स्टॉक जो पहने पैनी था और बाद में मुलती अग्गेर घोसित हो जाता है , और जिसने भी उसमे पैसे लगाए होते है वो रातो रात आमिर हो जाता है।
people also search for:
- NIFTY क्या है और ये SENSEX से कैसे अलग है?
- मार्केट कैप क्या है? (What Is Market Capitalization – Meaning In Hindi)
multibagger से जुड़ी कहानी
हम स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने से पहले बहुत सी बाते देखते है फिर अपने पूंजी को किसी स्टॉक में निवेश करते है ।
स्टॉक मार्किट में निवेश करने के दौरान हमने बहुत बार सुना होगा की किसी फलाना कंपनी ने अपने दाम से भी ज्यादा का रिटर्न दिया । इसी फलाना कंपनी को multi-bagger स्टॉक कहते है ।
हम इस पोस्ट में जानेंगे की multi-bagger स्टॉक कैसे पहचाने और उससे जुड़ा खतरा / रिस्क। आपने राकेश झुनझुनवाला जी के बारे में सुना होगा , इन्हे इंडिया का वारेन बुफे भी खा जाता है।
इनकी एक कहानी बहुत प्रचलित है की इन्होने कैसे Titan जैसे पैनी स्टॉक में पैसे लगा कर करोड़ में पैसे कमाए । जब टाइटन की कीमत Rs 3 थी तब इन्होने उसमे 3 करोड़ रूपये लगाए थे और वो बढ़ कर 320 हो गयी । आज टाइटन की कीमत 1500 चल रही है । आज भी इनके पोर्टफोलियो में टाइटन के शेयर है ।
आपको क्या लगता है , कितने लोगो ने टाइटन में इन्वेस्टमेंट की होगी ?
एक सर्वे के अनुसार मात्र 1-2 प्रतिसत लोग ही होते है जो स्टॉक की सही पहचान रखते है उसमे छिपे पोटेंशियल यानि उसकी गुण को पहचान पाते है ।
आप ही सोचे की अगर आज आपको पैनी स्टॉक में इन्वेस्ट करना हो तो आप क्या करेंगे ? कैसे चुनेंगे ?
आइये जानते है multibagger स्टॉक्स कैसे ढूंढे ?
अगर हम शब्दों के हिसाब से समझे तो वो स्माल कैप ( small cap) के स्टॉक्स जो पिछले समय में 100% रिटर्न दिया है उसे मल्टीबैग्गेर कहते है । हम अक्सर ये सोचते है की हम होसियार है और हम जैसा समझ रहे वैसा ही होगा लेकिन ये सच नहीं है ।
आमतौर पे चीजे आपके हिसाब से तब होती है जब आप उस चीज में माहिर हो , माहिर यानि की आप उस काम को करने में इतने पक्के हो की आपका मुकाबला कोई नहीं कर सकता ।
स्टॉक मार्किट में कोई भी कदम उठाने से पहले हम ये जान लेना चाहिए की उसका नतीजा क्या होगा ?
मल्टीबैग्गेर स्टॉक सिलेक्शन के लिए हम उस कंपनी के इतिहास – भूगोल को समझना होगा । इसके अनेक पहलु है ।
सबसे पहला काम है
अब आपका सबसे पहला कोई काम है तो वो है की आप देखे आने वाले समय में किस सेक्टर / इंडस्ट्री का डिमांड होने वाला है । multibagger stocks in hindi जानने के दौरान मैं आपको यहां दो उदहारण दूंगा –
- आपने सुना होगा की आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार ( electric Cars) की डिमांड बढ़ने वाली है । इसको आप कैसे देखते है ? इस डिमांड का किस सेक्टर में फायदा होगा ? ऐसे अनेक सवाल को सोचिये ।
एक गाड़ी बनाने में क्या क्या जरुरत होती है ? इलेक्ट्रिक है तो इसमें क्या अलग होगा ?
बैटरी की तो कही जरुरत नहीं बढ़ने वाली ? जी सही समझ रहे बत्त्तेरी की जरुरत बिलकुल बढ़ेगी । - आने वाली समय में सब चीजे डिजिटल हो जाएंगी , तो इस वजह से किस सेक्टर पे प्रभाव पड़ेगा ?
IT स्टॉक्स में तेजी आएगी लेकिन कोण से पैनी स्टॉक्स बढ़िया होगा ? पहले आप सेक्टर निकल ले ।
कंपनी की प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को देखे
एक सेक्टर में बहुत सारी कम्पनिया है , और एक कंपनी एक से ज्यादा प्रोडक्ट देती है ।
उदहारण के लिए टाटा के हर सेक्टर में कोई न कोई कंपनी आपको मिल जाएगी जैसे Tata coffee, टाटा मोटर्स , TCS, Tata Communications आदि । मुख्य बात ये है की आपको उस एक सेक्टर के स्टॉक्स को लेना है उसके प्रोडक्ट को देखना है ।
किस प्रोडक्ट में वो बढ़िया प्रदर्सन कर रहा । उसकी मार्किट में क्या इम्पोर्टेंस है । उसने इतिहास में कैसे परफॉर्म किया है ।
कोण सी कंपनी सस्ते में उस प्रोडक्ट को कस्टमर को दे रही । उनका प्रोडक्ट क्वालिटी कैसी है ।
कर्ज
जब आपने sector भी निकल लिया और कंपनी भी निकल लिए है तो अब बरी है कंपनी की कर्ज के बारे में पता करे ।
जी सही पढ़ रहे कर्ज , बड़ी बड़ी कंपनी भी कर्ज लेती है और बाद में उन्हें लौटा देती है । कंपनी की कर्ज ( DEBT) की जानकारी आपको Moneycontrol,NSE की वेबसाइट पे मिल जाएगी ।
लोन लेना बुरा नहीं है , अपने विस्तार के लिए कंपनी लोन लेती है लेकिन अगर उसे समय से चूका नहीं पाते तो डेब्ट (debt ) में दर्ज हो जाता है । हर साल या क्वार्टर के हिसाब से debt की वैल्यू देखे की अगर वो बढ़ रही है तो कंपनी ख़राब है और घट रही तो बढ़िया है ।
जितना ज्यादा डेब्ट होगा उतना ज्यादा कंपनी का cashflow(नकदी प्रवाह) होता है । एक बढ़िया cash-flow किसी कंपनी की बढ़िया growth को दर्शाता है ।
अगला कदम है कंपनी की हाल की वित्तीय स्थिति में गहराई से उतरना और इसकी कमाई में वृद्धि का पता लगाना है। बढ़ता ईपीएस धन में वृद्धि का एक उत्कृष्ट संकेतक है। उसके बाद, उन शेयरों का पता लगाएं, जिनका मूल्यांकन कम है। यदि कंपनी के शेयरों की कीमत कम है, तो मल्टीबैगर स्टॉक बनने की संभावना अधिक है।
भविष्य की संभावनाओं की तलाश करें (Look potential of multibagger stocks in hindi )
एक दूरदर्शी व्यक्ति ही दूर का देख कर आने वाले कल के लिए तैयार हो सकता है । हम सभी को दूरदर्शी बनना चाहिए ।
आने वाले कल के बारे में सोचना होगा की कल क्या संभावना है और उसके लिए कैसे तैयार रहे ।
पिछले वित्तीय विवरणों को देखना वर्तमान प्रदर्शन का एक संकेतक है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि भविष्य को प्रतिबिंबित करे।
यह आईपीएल नीलामी नहीं है, और आपको केवल पिछले प्रदर्शन के आधार पर ही दांव लगाने की जरूरत नहीं है।
वास्तविक क्षमता का पता लगाने के लिए, संगठन के प्रबंधन और प्रमोटर होल्डिंग को देखें। एक मजबूत प्रबंधन टीम के विकास को गति देने और सफलता लाने की अधिक संभावना है। प्रमोटर होल्डिंग पैटर्न की छवि निचे दी गयी है ।

इसके अलावा, उच्च प्रमोटर होल्डिंग वाली कंपनियों की तलाश करें क्योंकि यह जो कुछ भी बनाने की कोशिश कर रहा है उसमें विश्वास का एक संकेतक है। moneycontrol की वेबसाइट पे आपको ये सब जानकारी मिल जाएगी वो भी मुफ्त में बिलकुल ।
आपको एक और जानकारी मिलेगी Foreign investor (FII) की वो भी देखे जिसमे ज्यादा होगी वो भी एक कंपनी की भविस्य की सम्भावना बताती है । निचे तस्वीर में देखे Fii की जानकारी दी है ।

जोखिम
मल्टीबैगर शेयरों में निवेश के जोखिम भी रहती है अगर आपका एनालिसिस गलत निकला और कंपनी ने वैसा परफॉर्म नई किया जैसा आपने सोचा था तो आपका पैसा दुब जाएगा ।
यहां मल्टीबैगर शेयरों में निवेश करने में संभावित जोखिम शामिल हैं
- कंपनी पूरी की पूरी bankrupt हो जाए तो आपका पैसा जो आपने निवेश किया है वो सुन्य हो सकता है ।
- पैनी स्टॉक्स है तो आपको अचे थोक में शेयर्स को खरीदना होगा , जिससे की अगर उसकी कीमत बढ़ती है तो मुनाफा भी उतनी हो ।
- पैनी स्टॉक्स में ऑपरेटर स्टॉक को manipulate( हेरफेर) करते है, इसका परिणाम ये हो सकता है की आप स्टॉक को तब ख़रीदे ले जब वो अपने सर्वोत्तम उचाई की प्राइस को छू रहा हो । इसके बाद शेयर का भाव गिर कर काम हो जाए तो आप फास सकते है ।
- स्माल कैप (small cap) होने की वजह से इनमे लॉक लग जाता है , मतलब की आपका पैसा फसा रहेगा । आप उस पैसे को कुछ सिमित समय के बाद ही निकल पाएंगे ।
- लम्बी अवधी लगने की पूरी संभावना है , एक अवधी 1 से 3 साल तक भी हो सकती है ।
- किसी गलत फहमी की वजह से भी लोग स्टॉक खरीद लेते है और स्टॉक मार्किट में फस जाते है ।
आशा है की आपको ये पोस्ट multibagger stocks in hindi अच्छे से समझ आया होगा । इससे जुड़ी कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में पूछे ।
हमारी टीम आपके डाउट को क्लियर करने की पूरी कोसिस करेगी | इस पोस्ट को अपने दोस्तों , मित्रो और परिवार वालो के बिच में शेयर करे | हम सब को जागरूक बनना है , इसके लिए हमें साथ में ज्ञान बाटना होगा |
आपके शेयर और कमेंट से मुझे और अधिक जानकारी आपके साथ साँझा करने के लिए प्रेरित करती है | निचे के लाल बटन क्लिक करके सब्सक्राइब करे |
लगातार पूछे जाने वाले प्रश्न
- multibagger stock meaning in hindi :
Multi-bagger का आसान शब्दों में मतलब होता है multi-bags यानि जो एक के बदले बहुत (multi) हो जाए । - Multibagger stocks 2021
Himachal Futuristic Communications Limited (HFCL) , ITI, Adani Total Gas, Tanla Platforms
- multibagger स्टॉक्स में रिस्क क्या है ?
अगर आपका एनालिसिस सही नहीं है तो आपके पुरे निवेश की कीमत घटेगी नहीं , वो शून्य हो जाएगा ।
multibagger stocks in hindi पढ़ कर आपको कैसा लगा निचे कमेंट करना न भूले, धन्यवाद् ।