आशा है आप सभी अच्छे होंगे और अच्छे से ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग कर रहे होंगे , लेकिन आज के इस लेख को पढ़ना न भूले , stock market tips for beginners in hindi क्युकी आज के इस टॉपिक में हम कुछ महत्त्वपूर्ण बातें सीखेंगे ।
आज हम स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए बहुत जरुरी stock Market की tip देने जा रहे हूँ। ये पोस्ट मेरी पूरी trading experience का निचोड़ है ।
Introduction
मैं आपको ये बता दू की ये मेरा व्यकितगत अनुभव बता रहा हूँ । हम ट्रेडिंग की journey में हर दिन कुछ सीखते है। लेकिन जैसे-जैसे हमारा अनुभव बढ़ता है वैसे-वैसे हम ये समझते है की किस सिख को कहा और कब लगाना है। इसी अनुभव को आज मैं आपके साथ साँझा करने जा रहा हूँ।
यहाँ पे मैंने सारी बातों को बहुत ही अच्छे से पोइन्ट में करके लिखा हूँ जो की मेरे अनुभव और research से बने है । ये पोस्ट beginners के लिए टिप्स का काम करेगी जिसकी मदद से वो स्टॉक मार्किट में और अच्छे तरीका से पैसे कमाएंगे ।
अब बात करते है की कैसे इन बातो को मैं कैसे इस्तेमाल करता हूँ या आपको कैसे इस पोस्ट से अधिक से अधिक लाभ उठा पाएंगे। मैं जब भी इन्वेस्टिंग करता हूँ इस पोस्ट को एक बार पढ़ लेता हूँ ताकि कुछ जरुरी बातें कही मैं miss न कर दू ।
स्टॉक मार्किट में beginner को टिप्स की बहुत जरुरत होती है, और अगर गलत सलाह मिल गया तो उसको डूबने से कोई बचा नहीं सकता। टिप्स असल में है क्या एक सलाह जो अनुभवी लोग देते है । या यु कहे की क्या खरीदना है, कब खरीदना है , कब बेचना है इन बातो को बताने को टिप्स कहते है ।
मैं थोड़ा अलग सोचता हूँ मेरे हिसाब से टिप्स का मतलब होता है एक beginner को सीखना जिसकी मदद से आने वाले टाइम में वो खुद समजे और अपने फैसले ले। मैं अपना telegram चैनल चलता हूँ झा बहुत काम लोग है , इसका कारन ये है की मैं कॉल काम देता हूँ लेकिन सिखाता ज्यादा हूँ । लेकिन लोगो को सीखना नहीं है उन्हें सब बन बनाया चाहिए । आप भी जुड़ सकते है अगर सीखना कहते है तो आपका स्वागत है ।
स्टॉक मार्किट में अगर हमें बने रहना है तो हमें अपने सूझ-बुझ का इस्तेमाल करना होगा और मार्किट को सीखना होगा । मान लेते है आज मैंने आपको एक कॉल दिया और आप प्रॉफिट कमा लेते है लेकिन सवाल ये है आखिर कब तक ?
कल किसी कारण से मैं कॉल नहीं दिया तब तो आप मार्किट में loss कर दी लेकिन अगर मैं आपको सीखा दू मार्किट में कैसे काम करना है तो एक beginner के लिए इससे बड़ा tip या स्टॉक मार्किट में गाइड क्या होगी ??
इस अनोखे article की मदद से मैं आप सब का loss करके सिखने में जो हानि होगी उसे बचा रहा हूँ। आपको ये लेख पढ़ कर कैसा लगा जरूर बताये निचे कमेंट सेक्शन में ।
अपनी रणनीति याद रखे :
मार्किट में जीना है तो आपको एक अपनी रणनीति बनानी होगी , आपको समझना होगा कब क्या करना है और क्या नहीं । कौन सी स्टॉक को buy करना है और कौन से स्टॉक को sell करना है इस बात को बहुत ही अच्छे से समझना होगा ।
उन कंपनी के स्टॉक को buy करे जिनकी बाजार में नाम हो , यानि की अच्छी कंपनी जैसे रिलायंस, टाटा , बिरला आदि । अब आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों कह रहा हूँ मैं ?
तो इसका कारण ये है की हमें अपने पैसो को अच्छे बिज़नेस में ही लगाना चाहिए । आपके पैसे मेहनत के कमाई है, आप उसको किसी ख़राब कम्पनी मे क्यों लगाना चाहोगे जिसका अत पता न हो ?
अच्छे कंपनी पहचाने के के लिए आप चिंता न करे, sadharan investor की पूरी टीम आपके लिए तत्पर है आप को बस हमारे कही बताई को अपने अस्तर पे देखना है और फिर सही लगे तो उसको अपनाना है । Nifty 50 स्टॉक्स में ट्रेड करे ।
अपने अस्तर पे इसलिए देखना है क्युकी हम सेबी रजिस्टर्ड नहीं इसलिए हम आपको कोई call या रिकमेन्डेशन नहीं दे सकते लेकिन यहां की सारी जानकारिओं educational purpose के लिए है इस से आप सीखे । हमारी भी मज़बूरी है की हम हर एक चीज साँझा नहीं कर सकते लेकिन इतना जरूर कर सकते है की आपको जिस ज्ञान की जरुरत है वो आपको सिखाएंगे जरूर ।
हमें अच्छे कंपनी के share buy करने है और लम्बी अवधि तक अपने साथ रखना है । रातो-रात आमिर बनने के लिए आपको बहुत ज्यादा lucky होना होगा क्युकी स्टॉक मार्किट में कोई shortcut नहीं है । बढ़िया कंपनी के स्टॉक को उसके भाव यानि price गिरने पे buy करे और लम्बे समय के लिए उन्हें अपने portfolio में रखे ।
long-term के लिए स्टॉक को होल्ड करे यानि एक साल से ज्यादा।
वास्तविक return की उम्मीद करे
बहुत से लोग है जो सोचते है की मैंने 1lakh रूपये लगा दिए और 5 दिने में मेरे पैसे 10 लाख बन जाएंगे तो ये मुमकिन नहीं है । जैसा की हमने ऊपर पढ़ा की हम अच्छे business वाले कंपनी में पैसे लगाएंगे बस तो ये reality में पॉसिबल नहीं है की 5-10 दिउँ में आपका पैसा दोगुना हो जाये ।
हाँ कुछ स्टॉक्स है जो ऐसा कर सकते है उन्हें multi-bagger stock कहते है लेकिन इनमे रिस्क बहुत ज्यादा होता है । ऐसा देखा गया है की 100 स्टॉक में से बस 3 या 4 ही स्टॉक multibagger निकलते है। हर स्टॉक की अपनी एक लिमिट है मल्टीबैगर स्टॉक भी आपको 1 लाख का 1 करोड़ नहीं कर सकता लेकिन हाँ 4-5 लाख आराम से कर देगा ।
mutibaggar stock ढूंढने के लिए आप निचे दिए लिंक पे click करके अधिक जानकारी ले सकते है ।
How to Select multibagger stocks
जब हम लोग अधिक समय के लिए स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में रखेंगे तो स्टॉक्स कभी कभी एक साल में 200-300% return भी दे देते है। इस तरह हम साल एक साल में पैसे डबल भी कर सकते , लेकिन आपको hold करना होगा स्टॉक को लम्बे समय तक ।
लम्बी अवधि के अलावा कोई विकल्प नहीं है
हमें स्टॉक मार्किट में स्टॉक को होल्ड करके अपना धैर्य का प्रदर्शन करना होगा । मार्किट में patience बहुत जरुरी है, बिना धैर्य के हम पैसा नहीं कमा सकते है । लोग इंट्राडे के पीछे भागते है लेकिन सच्चाई ये है की इंट्राडे में 10 लोगो में मात्र 1 इंसान पैसा कमाता है लेकिन जल्दी पैसे कामने के जिद में हम पैसे कमाने के जगह गवा देते है ।
मैंने जब मार्किट में शुरुआत की तब मैं बस होल्डिंग लेता था और जब मुझे लगा की नहीं अब मैं सिख गया हूँ और इंट्राडे शुरू की तो मुझे शुरुआत में ाचा मुनाफा हुआ लेकिन ब्वाद में मैंने जितना कमाया उसका दोगुना गवा दिया। वही दूसरे जगह जब मैंने बस होल्डिंग में स्टॉक रखना शुरू किया तो वो लोस्स कवर हुए साथ में प्रॉफिट भी बढ़ गया ।
इसलिए मैं आपको बता रहा की होल्डिंग की अपनी अलग ही ताकत है , मैं इंट्राडे आज भी करता हूँ। लेकिन अब एक दिन में 1-2 ट्रेड करता हूँ, वो भी बहुत सारी बातो को ध्यान में रख कर । इसलिए आप भी पहले मार्किट को सीखे अच्छे से , होल्डिंग में स्टॉक ले और प्रॉफिट कमाए फिर इंट्राडे में घुसने का सोचे ।
हमारे यूट्यूब पे हमने फ्री कोर्स शेयर किया है शेयर मार्किट में intraday सिखने के लिए उसको जेक देखे और तब ही शुरू करे ।
अभ्यास परिपूर्ण बनाता है
अपनी strategy बनाये और उसपे अभ्यास करे , क्युकी अभ्यास ही एक इंसान को परिपूर्ण बनता है ।
Practice Makes a Man Perfect
अभ्यास से हम हर चीज सिख सकते है एक महँ इंसान बन सकते है । 1000 स्टारटेगी सिखने के जगह अगर हम एक strategy पे 1000 बार काम करे तो हम उसमे महारथ हासिल कर सकते है । Technical analysis की मदद से लोग जल्दी जल्दी भी पैसा कमाते है लेकिन उस केस में स्टॉप लोस्स हिट होता है । लेकिन लॉन्ग टर्म में ऐसा नहीं है ।
Technical analysis की मदद से हम return तो कमा सकते है लेकिन उसके लिए हमें सीखना होगा , ये पोस्ट एक बिगिनर को स्टॉक मार्किट की tips दी जा रही इसलिए हम इस पोस्ट में आसान और सटीक तरीका बता रहे है ।
टेक्निकल एनालिसिस उतना आसान भी नहीं है जितना लोग अपने course को बेचने के लिए आपको बताते है । इसके लिए आपको बहुत practise चाहिए साथ में स्ट्रेस मैनेज करना भी आना चाहिए इसलिए हमें long-term इन्वेस्टमेंट का सोचना है ।
निचे आईसीआईसीआई बैंक की टेक्निकल एनालिसिस की चार्ट लगी है उसे देखे
जब हम लम्बे समय के लिए स्टॉक होल्ड करते है तो हमें power of compounding जैसे आठवा अजूबा का भी फायदा मिलता है ।
उन स्टॉक को nikaale जिनकी रिजल्ट भैया आयी हो और उनपे प्रक्टिसे करे । practice के बिना दूसरा कोई रास्ता नहीं है ।
buy तभी करे अगर उस स्टॉक को 10 साल होल्ड कर सकते है
इस सदी के महान इन्वेस्टर वारेन बुफे जी कहते है उस कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करे की अगर मार्किट 10 साल बंद भी हो जाए तो आपको चिंता न करना पड़े ।
हमें कंपनी की बुनियादी बाते जाने बिना उसमे पैसे नहीं इन्वेस्ट करने चाहिए , हमें कंपनी का डाटा देखना चाहिए। और बाज़ार में उसके product की कैसा फीडबैक है वो भी देखना चाहिए ।
लोग पता नहीं क्यों share में पैसे लगाने से पहले सोचते नहीं , हम खुद टाटा की गाड़ी खरीदते है और चाहते है की eichermotor की शेयर की भाव बढे।
मैं ये नहीं कह रहा की ये दोनों कंपनी गलत है , दोनों कंपनी अपने जगह अच्छी है लेकिन आप अपने पैसे वहां लगाए जहाँ आप खुद उस कंपनी का प्रोडक्ट उसे करते हो ।
कंपनी में इन्वेस्ट करने से पहले हमें उसको समझना होगा ,की उसका product क्या है । मार्किट में उसकी value क्या है ।
सस्ता खरीदो महंगा बेचो
हमें अच्छे कंपनी के स्टॉक को कम दाम में खरीद कर महंगे दामों पे बेच देना चाहिए । जब भी मार्किट में गिरावट आये उसे एक मौका समझ कर अच्छे कंपनी के स्टॉक को खरीद लेना चाहिए । हम लोग मार्किट गिरने वक़्त डरते है, लेकिन आपको ये मालूम होना चाहिए की आपको स्टॉक को काम दामों में खरीद लेना चाहिए ।
लोग मार्किट गिरने वक़्त डरते है और इंतजार करते है लेकिन मार्किट बहुत नहीं गिरता तो हमें हर गिरावट में कुछ स्टॉक खरीद लेना चाहिए ।
इसका फायदा ये होगा की हमारा average भी कम हो जाएगा और return भी बढ़ जाएगा ।
जब कीमतें गिरती हैं तो हम डर जाते हैं। भले ही बिजनेस फंडामेंटल मजबूत हों, सिर्फ इसलिए कि इसके शेयर की कीमत गिर रही है, हम इसे बेचना शुरू कर देते हैं। यह भूल है। जब कीमतें गिरती हैं, तो इसे और अधिक खरीदने का समय है – बेचने का नहीं ।
ख़राब कंपनी को हटाओ :
अगर गलती से हमने कभी कोई ख़राब कंपनी खरीद भी लिया है तो हमें चिंता नहीं करनी है ।
जब जागो तब सवेरा ।
बस करना ये है की चाहे हमे थोड़ा loss बुक करना पड़े, हम उसे अपने portfolio में से हटा दे । ख़राब कंपनी कौन है ?
वो कंपनी जिनके ऊपर कर्ज / डेब्ट ज्यादा हो वो कंपनी खराब होती है । वो कंपनी जिसका रिजल्ट बार-बार खराब आ रहा है , उन्हें ख़राब का दर्जा देंगे ।
एक और तरीका है खराब कंपनी पहचानने का की अगर पूरा मार्किट बुलिश है यानि पुरे मार्किट में तेजी है। और फिर भी आपके पोर्टफोलियो के स्टॉक बढ़ नहीं रहे, तो समझ लीजिए की वो खराब कंपनी है ।
पुराने रिजल्ट :
अगर कंपनी के पहले के रिजल्ट शानदार, जोरदार और जबरदस्त हो तो उस कंपनी को हम अच्छे में गिन सकते है ।
History repeat itself
इतिहास खुद को दोहराता है इसलिए अगर हमको भविस्य जानना है, तो कंपनी के इतिहास का परफॉरमेंस यानि प्रदर्शन देखना बेहद जरुरी हो जाता है ।
कब ख़रीदे कब बेचे:
स्टॉक मार्केट मे ये बेहद अहम् हिस्सा होता है की कब हम किसी स्टॉक को buy करे और कब sell करे ।
अगर कोई स्टॉक गिर रहा है इसका मतलब ये नहीं की हर प्राइस पे उसे हम खरीद ले । हम उस स्टॉक का top और bottom पता ओने चाहिए । ये कैसे होगा तो इसका सीधा जवाब है चार्ट। चार्ट में सपोर्ट-रेजिस्टेंस देखना आना चाहिए। आपको अगर नहीं आता है तो कोई बात नहीं आप हमारे यूट्यूब चैनल से बिलकुल फ्री में सिख सकते है।
मार्किट के विपरीत चले :
वारेन बुफे जी का कहना है की जब लोग greedy हो तो आप डरे और जब लोग डरे तब आप greedy हो।
इसको मै आसान शब्दों में समझता हूँ, ऊपर के लाइन का मतलब ये है की, जब मार्किट में तेजी हो तो हम डर कर शांत बैठ जाये। और जब मार्किट में मंदी तो हम लालची बन कर अधिक शेयर ख़रीदे । लालची बनने को हमको इसलिए कहा गया है ताकि हम सस्ते दामों पे शेयर को ख़रीदे ले ।
ध्यान रहे सस्ते दाम पे खरीदना है सस्ते शेयर नहीं । बढ़िया कंपनी के शेयर को ही खरीदे और ऊपर की बातो को ध्यान में रखे । कोई भी एक पॉइंट अगर भूल रहे तो दोबारा इस पोस्ट को पढ़े और तब निर्णय ले ।
Conclusion:
stock market tips for beginners in Hindi में कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स बताये गए जिसकी मदद से आपको एक beginner के तौर पे काफी कुछ समझ आया होगा। ऐसे ही ज्ञान भरी बातो को सिखने के लिए आप हमसे इंस्टाग्राम, टेलीग्राम से जुड़ सजते है । इस पोस्ट के माध्यम से हमने स्टॉक मार्किट में कौन-कौन से जरुरी tips है जाना। ऊपर के महत्वपूर्ण बिन्दुओ को ध्यान में रख कर ही आप ट्रेड करे , आपको अपने कैपिटल में ग्रोथ जरूर दिखेगा ।
मैं इन स्टॉक टिप्स का पालन करता हूं। समय के साथ, सूची बढ़ती गई। यह स्टॉक निवेश के लगभग सभी पहलुओं को कवर करने लगता है, जो रिटेल निवेशकों को पता होना चाहिए और अभ्यास करना चाहिए।
अगर कुछ नया आता है, तो मैं निश्चित रूप से इसे सूची में जोड़ दूंगा। यदि आपके कोई सुझाव हैं, तो कृपया उन्हें नीचे टिप्पणी अनुभाग में छोड़ दें।
पढ़ने के लिए धन्यवाद।
निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके हमसे जुड़े।
Instagram:instagram.com/sadharaninvestor
Telegram: https://t.me/sadharaninvestor
Facebook-page: https://www.facebook.com/sadharaninvestor/
Facebook-Group join करे: https://www.facebook.com/groups/sadharaninvestor
Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCpmwS4tTt04wsTtIp2H5qfg